कोरबा 14 दिसंबर 2021:- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल द्वारा आज 14 दिसंबर दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन लगाया गया । जनदर्शन में 12 लिखित एवं 05 मौखिक शिकायतें प्राप्त हुई,जिनकी सुनवाई करते हुए भोजराम पटेल द्वारा 05 मौखिक शिकायतों को तत्काल निराकृत किया गया, साथ ही 12 लिखित शिकायतों में से 7 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया । 05 लिखित शिकायतों को जांच हेतु संबंधित थाना चौकी भेजा गया है । मौखिक शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक कोरबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा रोस्टर के अनुसार जनदर्शन लगाकर आम जनता के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है । इसी का परिणाम है कि अब जनदर्शन में बहुत कम शिकायतें प्राप्त हो रही है । पुलिस द्वारा लगाए जा रहे जनदर्शन का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है , शिकायतों के त्वरित निराकरण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो रहे हैं ।
You may also like...
एम वे ।AIM-WAY कार्पाेरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के सभी डायरेक्टर गिरफ्तार कंपनी द्वारा जिला बालोद के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रूपये से अधिक की ठगी की गई वर्ष 2018 से फरार ,चिटफंड का डायरेक्टर संतोष लोहाटी , औरंगाबाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार
बालोद 16 दिसम्बर 2021:- एम वे ।AIM-WAY कार्पाेरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के सभी डायरेक्टर गिरफ्तार कंपनी द्वारा जिला बालोद के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रूपये से अधिक की ठगी की गई वर्ष…
चुनाव चिन्ह के साथ घर-घर दस्तक देने लगे सभी प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी अपने निशान के प्रचार सामग्री की व्यवस्था में जुटे
भिलाईनगर। चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद जिले के चार निकायों में प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार परवान चढऩे लगा है। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों में अपने निर्धारित चुनाव चिन्ह के साथ घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं तक पहुँचने…
पट्टा मिलने की खुशी, पार्षद तुलसी पटेल ने घर-घर बांटी मिठाई विधायक और सीएम का जताया आभार
भिलाईनगर। छावनी क्षेत्र के नागरिकों को भी पट्टा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सीए म ने पहल कर दी है। इसके बाद से छावनी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पार्षद तुलसी पटेल ने…
संयंत्र के 18 सृजनहारों को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा, प्लेट मिल दो तथा ब्लास्ट फर्नेस के एक समूहों को मिलेगा पुरस्कार
भिलाईनगर। संयंत्र ने भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार योजना में 3 पुरस्कार जीतने का गौरव हासिल किया है। संयंत्र के 3 समूहो में 18 सृजनशील कार्मिकों को विश्वकर्मा राष्ट्रीय…