सेक्टर-4 सोसाइटी में पगनिहा दोबारा अध्यक्ष, राठौर और असमा चुने गए उपाध्यक्ष, हमारा पैनल के शानदार जीत के बाद विभिन्न पदों के लिए हुआ चुनाव

3.jpg


भिलाईनगर। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-4 में अशोक परगनिहा दोबारा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बुधवार की दोपहर सेक्टर-4 सोसाइटी में निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर शर्मा की मौजूदगी में विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुआ। जिसमें पिछली कार्यकारिणी में अध्यक्ष रहे अशोक कुमार परगनिहा को दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया। उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के संचालक मंडल के चुनाव में 10 दिसंबर को हुए मतदान में परगनिहा के नेतृत्व वाले हमारा पैनल की शानदार वापसी हुई है। इस पैनल के 10 सदस्य रिकार्ड मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


इसके बाद बुधवार की दोपहर नवनिर्वाचित संचालक मंडल की प्रथम बैठक रखी गई। जिसमें विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुआ। इनमें अध्यक्ष पद पर सामान्य वर्ग से अशोक कुमार परगनिहा चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष-1 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग से अशोक राठौर, उपाध्यक्ष-2 महिला वर्ग से असमा परवीन, संचालक सदस्य में सामान्य वर्ग से सतानंद चंद्राकर व जानकी राव, अन्य पिछड़ा वर्ग से पूरनलाल देवांगन व विपिन बंछोर, सामान्य वर्ग से शशिभूषण सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग से नितिशा साहू, अनुसूचित जाति से वेदप्रकाश सूर्यवंशी और अनुसूचित जनजाति से पुरुषोत्तम सिंह कंवर चुने गए।

इसी तरह जिला सहकारी संघ मर्यादित दुर्ग के लिए विपिन बंछोर और दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बालोद के लिए पुरुषोत्तम सिंह कंवर प्रतिनिधि चुने गए। सोसाइटी में इस निर्वाचन संचालन हेतु बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्र दिए गए। इसके उपरांत दोपहर 1:15 से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई वहीं नाम वापसी हेतु समय जांच समाप्ति की घोषणा से 15 मिनट तक की व्यवस्था रखी गई थी। उक्त सभी औपचारिकताओं के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। निर्वाचन के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ सोसाइटी व बीएसपी कर्मियों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। वहीं सभी पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने बधाई दी।


scroll to top