जगदलपुर। आम आदमी पार्टी जिला बस्तर द्वारा सत्र 2014 -15 व 2015 – 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए बस्तर के सैंकड़ो छात्र – छात्राओं की शुल्क माफी की मांग को लेकर संभाग आयुक्त बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया है।
आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि सत्र 2014 -15 व 2015 – 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए छात्र – छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु बस्तर जिले के सैकड़ो युवाओं को विभिन्न निज़ी नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया था। तात्कालीन जिला कलेक्टर अमित कटारिया जी के कार्यकाल के दौरान इस योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा चयनित विद्यार्थियों की विभिन्न महाविद्यालयों को शुल्क देने की स्वीकृति दी गई थी। कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा इस प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी तुरन्त लगाने की बात भी कही गई थी।
आगे तरुणा ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर के हम अकेडमी में 3 महीने का प्री-कोचिंग देने के बाद चयनित छात्रों को प्रशिक्षण हेतु राज्य के विभिन्न निज़ी नर्सिंग महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण करने भेजा गया था। बस्तर के इन विद्यार्थियों का प्रथम वर्ष व कुछ का दूसरे वर्ष की फीस जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया है। बकाया शुल्क महाविद्यालय में जमा नही होने के स्तिथि में प्रशिक्षण बाधित ना हो इस हेतु इनके परिजनों द्वारा बैंकों के लोन लेकर प्रशिक्षण को पूरा कराया गया।
जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि अबतक जिला प्रशासन द्वारा इनकी बकाया राशि छात्रों के खाते में नही डाले गए हैं और बैंकों द्वारा लगातार इस लोन को चुकाने हेतु परिजनों को नोटिस भेजा जा रहा है। इन छात्रों द्वारा जिला कलेक्टर, सहायक आयुक्त और सभी सक्षम अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया गया है, परंतु किसी ने अब तक इस तरफ़ ध्यानाकर्षण नही किया और प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है। आज आम आदमी पार्टी द्वारा इन विद्यार्थियों को साथ लेकर संभाग आयुक्त से मिल कर उक्त योजना अंर्तगत जुड़े संस्थाओं और योजना के अंर्तगत हुए अनियमिताओं की जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।और उक्त योजना अंर्तगत प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षार्थियों की बकाया शुल्क तत्काल इनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने और तबतक बैंकों से लिये इनके ऋण को चुकाने के लिए उनपर दबाव ना बनाये ऐसा निर्देश बैंकों को जारी किया जावे।
प्रशिक्षण के बाद नौकरी देने का वादा पूरा करें जि़ला प्रशासन -शुभम सिंह
जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि उक्त योजना अन्र्तगत इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत तुरन्त नौकरी देने की बात कही गई थी, अत: स्थानीय स्तर पर विभिन्न जि़लों में रिक्त पदों के विरुद्ध तत्काल भर्ती निकाल कर इन्हें तुरन्त स्थाई नौकरी दिया जाए। ताकि बैंक लोन की बकाया राशि का भुगतान करने में वे स्वयं सक्षम हो पाए।
ज्ञापन के दौरान विद्यार्थियों के साथ आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जिला संगठन मंत्री यूथ ईश्वर कश्यप, जिला युवा सचिव खिऱपति भारती, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह, सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, उपाध्यक्ष नीलू मौर्य, उपाध्यक्ष तिरुपति बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।