बीएसपी के 16 महाप्रबंधक बने मुख्य महाप्रबंधक, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने वितरित किये पदोन्नति आदेश

6.jpg


भिलाईनगर। सेल-भिलाई इस्पात के निदेषक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को पदोन्नति आदेश वितरित किए। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन) एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस अवसर पर संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव-पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को नयी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करते हुए संयंत्र और सेल को आगे ले जाना है। इस अवसर पर उपस्थित संयंत्र के कार्यपालक निदेषकगणों ने भी पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बधाई दी।


भिलाई से पदोन्नत सीजीएम
पदोन्नत होने वाले मुख्य महाप्रबंधक गणों में शामिल हैं एसएमएस-3 के अरविंद कुमार, ईटीएल के दीपक जैन, एमआरडी के ज्ञानेष झा, प्रोजेक्ट के एम तिरूमल राव, एसपी-3 के मनोहर लाल, यूआरएम के प्रकाश भोंडेकर, मेडिकल से डॉ प्रतिभा इस्सर, आरएमडी के प्रवीण राय भल्ला, सीओसीसीडी के राजीव श्रीवास्तव, प्लेट मिल के आर के बिसारे, ब्लास्ट फर्नेसेस् से सौम्य टोकदार, एचआरडी से सौरभ सिन्हा, परचेस के तपन कुमार, सीओसीसीडी के तरूण कनरार, प्रोजेक्ट के उन्मेष भारद्वाज, ईडी (वक्र्स) सचिवालय के विशाल शुक्ला।


भिलाई से स्थानान्तरित होने वाले सीजीएम
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र से कुल 16 नव पदोन्नत सीजीएम से 10 सीजीएम का स्थानान्तरण सेल के अन्य ईकाइयों में किया गया है। इनमें अरविंद कुमार, मनोहर लाल तथा एम तिरूमल राव का बोकारो स्टील प्लांट, दीपक जैन एव श्री प्रवीण राय भल्ला का आईएसपी बर्नपुर, ज्ञानेश झा का एसआरयू बोकारो, प्रकाश भोंडेकर का दुर्गापुर स्टील प्लांट, डॉ प्रतिभा इस्सर का राऊरकेला स्टील प्लांट, सौरभ सिन्हा का सुपरवाइजरी लोड कंट्रोल सेंटर, कोलकाता तथा विषाल शुक्ला का सेलम स्टील प्लांट स्थानान्तरण किया गया है।


अन्य इकाईयों से भिलाई आने वाले सीजीएम
सेल के अन्य इकाईयों से कुल 8 नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधक, भिलाई स्थानान्तरित किये गये है। इनमें दुर्गापुर स्टील प्लांट से स्थानान्तरित होकर आने वाले एस के घोषाल, बीएसपी के शॉप्स के सीजीएम बनाये गये है तथा टी दस्तीदार, बीएसपी के टी एण्ड डी विभाग के सीजीएम बनाये गये है। इसी प्रकार बोकारो से आने वाले दिव्येंदु लाल मोइत्रा, सीजीएम (ईएमडी), आरएसपी से आने वाले अनुप कुमार दत्ता बीएसपी में सीजीएम (एसपी-2), जितेन्द्र यादव सपकले, सीजीएम (प्रोजेक्ट), आरडीसीआईएस से स्थानान्तरित होकर आने वाले राजेश कुमार सिंह, सीजीएम (एसआरयू-भिलाई), कोलकाता से आने वाले राजीव पांडे, सीजीएम (पावर फैसिलिटिस) बनाये गये। इसी क्रम में एमटीआई, रांची से आने वाले संजय धर बीएसपी में एचआरडी व बिजनेस एक्सीलेंस के सीजीएम बनाये गये है।


scroll to top