बच्चों एवं महिलाओं के अधिकारों की जागरूकता के विशेष जागरूकता शिविर आयोजित…कबीरधाम पुलिस का आयोजन

IMG-20211216-WA0078.jpg

कबीरधाम 16 दिसंबर 2021:- पुलिस एवं चाइल्ड लाईन 1098 के संयुक्त टीम के द्वारा जिले के बालक/बालिकाओं पर होने वाले अपराधों में अंकुश लगाने तथा बालक/बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक करने हेतु 14 एंव 15 दिसंबर 2021 को संस्कार पब्लिक स्कूल कवर्धा एवं दुरस्त अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना चिल्फी के बोक्करखार में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री डॉ लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि एवं श्री चंद्रकांत केंद्र समन्वयक एवं टीम के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती रमा कोष्ठी निरीक्षक प्रभारी महिला सेल के द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बेड टच की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि आपको स्पर्श करता है, वह आपको अप्रिय/नापसंद लगता है तो वह बेड टच है। हमें सतर्क हो जाना चाहिए। यदि कोई ऐसा करे तो आप अपनी सुरक्षा के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम / उपाय अपनाएं। पहला जोर से चिल्लाएं, दूसरा उस स्थान से तुरंत भाग जाइये, और तीसरा अपने भरोसेमंद व्यक्ति पिता, माता, दोस्त, परिवार के वरिष्ठ व्यक्ति को अवश्य बताइए।इसकी सूचना आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डाओषयल 112 में भी दे सकते हैं। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा जिले में महिलाओं को विशेष सुविधा देने के लिए महिला सेल, सखी सेंटर बनाया गया है, ऐसे संस्थान में जाकर महिलाएं घरेलू हिंसा, मारपीट, अत्याचार, बलात्कार से पीड़ित हैं तो सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शासन द्वारा सभी महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान किया जाता है। उन्होंने महिला अपराध, बाल अपराध, साइबर ठगी, गुमशुदा, ऑनलाइन ठगी के संबंध में विभिन्न कानुनों कि जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

उन्होंने बच्चों को यातायात अधिनियम के तहत बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन का उपयोग न करें, उन्होंने महिलाओं को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से रोकथाम क़ानून कि जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महेश निर्मलकर टीम मेंबर चाइल्ड लाईन के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाईन 1098 एक राष्ट्रीय इमर्जेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर बच्चों को मदद के लिए निःशुल्क फोन करके सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

यदि कोई बच्चा बीमार है, गुमशुदा है, भीख मांगते हुए, कबाड़ी चुनते हुए, अनाथ, बेघर, बेसहारा, लावारिश, अज्ञात बच्चे दिखें तो तुरंत निःशुल्क नंबर 1098 पर अनिवार्य फोन करें। कार्यक्रम में उपस्थित चित्रारेखा राडेकर काउंसलर चाइल्ड लाईन 1098 के द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध, नशा मुक्ति एवं बच्चों को नशे से बचाने और उसके लिए प्रावधानित कानुनों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गाँव में उत्क्रष्ट जागरूकता एवं जन सेवा कार्य करने वाले मितानिनों, स्व सहायता समूह के सदस्यों, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिक चिन्ह देकर कबीरधाम पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आराधना बंजारे स्वास्थ्य, अमित यदुवंशी सरपंच ग्राम पंचायत बोक्करखार, श्रीमती देवकी मसराम ग्राम पंचायत शम्भूपीपर, अश्वनि श्रीवास प्राचार्य, श्रीमती भवानी विश्वकर्मा उप प्राचार्य, रश्मि चंद्रवंशी शिक्षक, सीता यादव शिक्षक, श्रीमती रेवती साहू आरक्षक, हेमलता ठाकुर PRP, सीमा भसंत FLCRP, रोमन चंद्रवंशी आरक्षक, महिलाओं एंव बच्चों की उपस्थिति थी।


scroll to top