रायपुर 17 दिसंबर 2021:– भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी राजेश मिश्रा छत्तीसगढ लौट आये है पांच बरस का डेपुटेशन पूरा कर छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने आज पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दी। राजेश 90 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं।वे अभी तक बीएसएफ मे प्रतिनियुक्ती पर थे।
2016 में वे डेपुटेशन में बीएसएफ गए थे। बीएसएफ में विभिन्न पोस्टिंग के बाद वे मूल कैडर में आज लौट आए। मुख्यालय में आमद देने के बाद राजेश मिश्रा ने डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात की। राजेश मिश्रा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से एक वर्ष जूनियर हैं। जनवरी में उनका डीजी प्रमोशन ड्यू हो जाएगा।
स्पेशल डीजी आरके विज 31 दिसंबर को रिटायर करेंगे। उसके बाद डीजी का एक पद खाली हो जाएगा। यानी राजेश के लिए डीजी के पद की दिक्कत नहीं आएगी। सरकार के चाहने पर पूरा निर्भर करेगा। बहरहाल, राजेश मिश्रा ने जॉइन कर लिया है। अब उनकी पोस्टिंग की नोटशीट चलेगी। सरकार चाहे तो एकाध रोज में पोस्टिंग मिल जाएगी। वरना, ये भी हो सकता है 31 दिसंबर को आर.के. विज के रिटायरमेंट के दिन छोटी लिस्ट निकलेगी, उसमें राजेश मिश्रा को विभाग आबंटन हो जाये।पुलिस सूत्रो के अनुसार पुलिस मुख्यालय मे बडा फेरबदल हो सकता है माना जा रहा है कि राजेश मिश्रा अहम दायित्व दिया जा सकता है। फिलहाल सभी को फेरबदल का इंतजार है।