डीआईजी काँकेर, पुलिस कप्तान ने काँकेर जिले में, राकेश कुमार सिंह, विजय पाण्डेय सहित 160 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत

rakesh.jpg


काँकेर। काँकेर रेन्ज के उप पुलिस महानिरीक्षक बालाजी राव सोमावार व पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने 160 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति देते हुए उन्हें फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक बनने की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि, यह पदोन्नति राज्य सरकार के मंशा अनुरूप पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निहित प्रावधानों के तहत पदोन्नति के पूर्व उत्तीर्ण होने वाले आरक्षक को वरियता के आधार पर पदोन्नति दी गई है। विभागीय पदोन्नति के पूर्व शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा ली गई तथा परीक्षा में उत्तीर्ण जवानों को पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण कराया गया।


काँकेर रेन्ज के पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव सोमावार व पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने पदोन्नत जवानों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि पदोन्नति से सिर्फ आपके व्यक्तिगत और सामाजिक गरिमा मे वृद्धि होती है वरन विभागीय जिम्मेदारी की भी अभिवृद्धि होती है अत: पदोन्नति के साथ ही यह भी आवश्यक है कि आप अपने पद गरिमा के अनुरूप अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को भी सशक्त और अव्वल दर्जे का बनायें।


scroll to top