भिलाईनगर। गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा सुबह 11 बजे सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई से निकली, जो जेपी चौक, सेक्टर 1 मुर्गा चौक, सेंटर एवेन्यू होते हुए सेक्टर 5 बालाजी मंदिर रोड, मरोदा सेक्टर मैत्रीबाग चौक, रिसाली सतनाम भवन, पंथी चौक, सेक्टर 8 चौक, सेंटर एवेन्यू होते हुए देर शाम सतनाम भवन सेक्टर 6 पहुंची । गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई द्वारा निकाली गई इस सतनाम शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरूष तथा युवा शामिल थे सतनाम संदेश यात्रा में सफेद ध्वज लिए जयकारे लगाते चल रहे थे।
18 दिसंबर को होंगे अनेक कार्यक्रम
18 दिसंबर को गुरू घासीदास की जयंती पर सतनाम भवन सेक्टर 6 में अनेक कार्यक्रम होंगे सुबह से देर रात तक कार्यक्रम चलेगा सुबह पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम शुरू होंगे इसके पश्चात झंडारोहण किया जाएगा वहीं दोपहर में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे इस मौके पर पंथी नृत्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी साथ ही समाज के लोगों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी गुरू घासीदास के संदेश मनखे मनखे एक समान को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष संत कुमार केसकर, अशोक कुर्रे ने बताया कि, गुरू घासीदास ने दुनिया को सामाजिक समरता का संदेश दिया है, जिसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।