भिलाईनगर। काँग्रेस पार्टी ने आज नगर निगम चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि काँग्रेस पार्टी भिलाई के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इस चुनाव में भिलाई निगम में काँग्रेस की बहुमत जीत का दावा किया है।
विधायक देवेन्द्र यादव की खास मौजूदगी में शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने भिलाई निगम चुनाव के लिए पार्टी का जन घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी और एनएसयूआई नेता सुमीत पवार उपस्थित थे। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस बार निगम के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस के पार्षदों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक रहेगी। भिलाई विधानसभा के वार्डों में भी काँग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा और पार्टी अपना महापौर बनाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा कि, पिछले तीन साल से भाजपा के स्थानीय नेता अपने घर में बैठे रहे। अब जब चुनाव हो रहा है तो भाजपा के नेता पत्रकार वार्ता लेते दिख रहे थे। यादव ने बताया कि हमने जनता के बीच रहकर कार्य किया है, इसका लाभ हमें इस चुनाव में मिल रहा है।
जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हुडको कालोनी की रजिस्ट्री, सेक्टर एरिया में बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, सभी पात्र परिवार को आवासीय पट्टा, सुपेला और पावरहाउस ओवरब्रिज के नीचे मल्टी पार्किंग, सम्पत्ति कर समेकित कर में कमी, टाउनशिप के बैक लाइन का विकास, शास्त्री अस्पताल में ट्रामा सेंटर, बाजारों में शौचालय सहित स्मृति नगर कालोनी को निगम में समायोजित करने का वादा किया गया है। इसके अलावा आबादी भूमि में काबिज लोगों को मालिकाना हक, कौशल विकास योजना के तहत लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना, महिलाओं के लिए विशेष पिंक टायलेट, टाउनशिप में स्वच्छ जलापूर्ति, निगम क्षेत्र में शिवनाथ के पानी की घर-घर आपूर्ति, जिन हितग्राहियों से नल कनेक्शन नहीं होने के बावजूद जलकर लिया गया है ऐसे सभी का जलकर माफ़ करना जन घोषणा पत्र में शामिल है।