काँग्रेस ने अपनी हार के भय से बदला निकाय चुनाव प्रणाली-सरोज पांडेय… भाजपा को जीताकर जनता देगी काँग्रेस को दो वोट के अधिकार छीनने का जवाब, हार के भय के कारण काँग्रेस गुण्डागर्दी पर उतरी – विजय बघेल

7.jpg


भिलाईनगर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम चुनावी समर अब अपनी आखरी मुकाम पर पहुंच चुका है और भारतीय जनता पार्टी इस बार पूरी ताकत से और पूरी एकता के साथ लडऩे के लिए तैयार है। पूरा यकीन है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में भारी मतों से विजयी होगी।लोकतंत्र के चुनाव में मतदाताओं को 2 वोट देने का अधिकार प्राप्त होता था, पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार के भय के कारण यह अधिकार उनसे छीन लिया। कांग्रेस पार्टी के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं जिन्हें वह लेकर जनमानस के बीच जा सके और बता सके कि हमने यह कार्य किए हैं। हमारे देश में संघीय प्रणाली है जिसके अंतर्गत सभी को कार्य करना होता है।

प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार से सहायता की उम्मीद तो करती है लेकिन मांगने का तरीका उनका गलत होता है। केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर इन्होंने अपना बताया है, आम जनमानस के सबसे महत्वपूर्ण सपनों में से एक खुद का आशियाना जो सम्पूर्ण हो पाता था, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना से केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के बाद राज्य सरकार के द्वारा कोई भी राशि उन्हें नहीं दी जाती है, जिनसे उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता।


पत्रकार वार्ता में ईवीएम से संबंधित पूछे गए सवाल कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि ईवीएम पर हमें भरोसा नहीं। इस पर जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि जिस ईवीएम के कारण यह सरकार बनी है और तो और पूर्व में महापौर बनकर पहुंचने वाले देवेंद्र यादव उसी ईवीएम के कारण चुने गए थे, ईवीएम पर भरोसा क्यों नहीं करते।


लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार के भय के कारण अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, और गुंडे कैसे खाकी वर्दी पहने हुए पूरी तरह से इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक दल कल एसपी और कलेक्टर से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान हमारे महिला कार्यकर्ता के घर में जाकर पूछते हैं वह भी गैर पुलिस महिला कर्मी के मौजूदगी में और उनसे पूछते कि किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है? पुलिस को अगर पूछना है तो हमसे पूछे जवाब हम देंगे मुझे मालूम है इस चुनाव में हम जीत रहे हैं। आयोजित प्रेस वार्ता में राजनांदगांव लोकसभा सांसद एवं भिलाई निगम चुनाव संचालन प्रभारी संतोष पांडे भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी,शंकरलाल देवांगन उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद शर्मा मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा आईटी सेल संयोजक संतोष सिंह उपस्थित रहे।


scroll to top