भिलाईनगर 19 दिसंबर 2021:- वार्ड 21 की कांग्रेस उम्मीदवार नेहा साहू को वार्ड मे मिल रहा है भारी जन समर्थन डोर टू डोर मतदाताओ का समर्थन मांगा मतदाताओ से एक बार सेवा का अक्सर देने की बात कहते हुए नेहा साहू ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील भी की है। नेहा साहू के अनुसार वार्ड का किया जायेगा चहुंमखी विकास के साथ साथ वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प।
नगर निगम के वार्ड क्र. 21 कैलाश नगर कुरुद में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नेहा साहू की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. बिना किसी निर्वाचित पद में रहने के बावजूद जनसेवा के प्रति समर्पित रहने का फायदा उन्हें मिल रहा है. इस वजह से वार्ड में कांग्रेस के पक्ष में बयार बह रही है.नगर निगम भिलाई के इस चुनाव में वार्ड क्र. 21 कैलाश नगर कुरुद खासा चर्चे में है. जनहित और शहर के विकास के प्रति सकारात्मक सोंच रखने वाली श्रीमती नेहा साहू इस वार्ड से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. संगठन की ओर से शहर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू को इस वार्ड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने अतुल चंद साहू वार्ड में सक्रिय हैं. नेहा के ससुर जे. आर. साहू कांग्रेस के पुराने सिपाही होने के साथ ही बिना किसी स्वार्थ के जनहित और जनसेवा में सक्रिय रहते हैं. नेहा खुद भी लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है. इसका लाभ उनको इस चुनाव में मिलता साफ नजर आ रहा है. खासकर दलगत राजनीति से हटकर हर किसी के सुख – दुख में सहभागिता देने की उनकी शैली इस चुनाव में मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जनभावना को देख पार्षद चुनाव लड़ रही श्रीमती नेहा साहू ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें वार्ड के अंदर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, शासकीय अस्पताल की स्थापना व टीकाकरण की सुविधा, महिलाओं के लिए जिम, भूजल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, छठ पूजा के लिए सूर्यकुण्ड, नहर की सफाई व संधारण, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर बाउंड्रीवाल व उद्यान निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट, सार्वजनिक डोम शेड, घर – घर नल कनेक्शन सहित मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तरीके से लागू कराने का वादा किया है.