सरगुजा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.. “नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाया गया “ऑपरेशन ऑल क्लियर. 8 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..युवाओं के शरीर में नशे के माध्यम से जहर घोलने का कर रहे थे कार्य

IMG-20211219-WA0159.jpg

सरगुजा 19 दिसंबर 2021:- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान नवा बिहान के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी कम में नवा बिहान कार्यक्रम के तहत इन्जेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले एवं नशा बेचने वालो के खिलाफ आपरेशन ऑल क्लियर चलाया गया जिसके तहत अलग अलग मामलो में 8 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 168 नग इंन्जेक्शन जप्त किया गया आरोपीयो के विरूद्ध थाना गांधीनगर में अप0क0 704 / 2021, 706 / 2021. 707 / 2021 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर आरोपीयो को न्यायालय में पेश किया कर जेल भेजा गया।

आरोपीयो से जप्त नशली इन्जेक्शन के नाम एवं मात्रा :

Rexogesic Bupranorphine Injection I.P -70 नग

Pheniramine Maleate Injection -07 नग

Lupigesic Bupranorphine Injection I.P – 91 नगआरोपीयों के नाम

01आशुतोष चौबे आ० स्व० ओमकार चौबे 27 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर जिला सरगुजा (कन्या परिसर रोड शिव मंदिर के पास)

02 सुरज कश्यप आ० राजू, कश्यप 23 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर जिला सरगुजा

3 विनीत मिश्रा आ० अमरेश मिश्रा 31 वर्ष निवासी पंचदेव मंदिर के पास नमनाकला अम्बिकापुर जिला सरगुजा ( मुक्तिपारा कब्रीस्तान के पास) |

4 अजय कुशवाहा आ० स्वं० गुलाब कुशवाहा 40 वर्ष निवासी गुदरी चौक मल्होत्रा गली अम्बिकापुर

05 अभिषेक मंण्डल आO स्वं० प्रदीप मंण्डल 20 वर्ष निवासी जायका होटल के सामने अम्बिकापुर सरगुजा (मुक्तिपारा कब्रीस्तान के पास)

06 शैलेन्द्र सिंह उर्फ रैम्बो आ० मोती सिंह 28 वर्ष निवासी गांधीनगर हाई स्कुल के सामने अम्बिकापुर सरगुजा (किसान राईस मिल ग्राउण्ड )

07 प्रदीप गाईन आ० स्वं० पुन्नीचरण उम्र 38 वर्ष निवासी सुभाषनगर गाईन मोहल्ला अम्बिकापुर सरगुजा

08 अवित मिंज आO इस्तानिसलास मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर पटेल लॉज के सामने अम्बिकापुरउक्त अभियान के तहत ऐसे नवयुवकों की पहचान कर जो नशीले इन्जेकशनो के द्वारा नशा करते आ रहे उनकी भी सुची तैयार कर लगभग 20 नव युवको को पकड़ा गया उन्हें एवं उनके परिजनो को थाना बुलाया गया। और उन्हें समझाईस दी गई की वे अपने बच्चो पर निगरानी रखे साथ ही नवा बिहान नशा मुक्ति परार्मश केन्द्र के माध्यम से परामर्श प्रदान करने के लिये भेजा गया एवं ब्रम्हकुमारी में 15 दिन के नशा मुक्ति कोर्स के लिये दाखिल किया गया।

सरगुजा पुलिस के द्वारा ऐसे क्षेत्र जहां नशा बहुतायत से होता है उनकी पहचान कर लगातार कार्यवाही जारी रखेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लकडा उप निरी0 संदीप कौशिक, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, प्रमोद दूबे, दिलीप दूबे, प्र० आर० संतोष कश्यप आरक्षक अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, समिनूल फिरदौसी, अतुल सिंह, बृजेश राय, विमल कुमार, अमित विश्वकर्मा, मंटु लाल गुप्ता, अ सिंह, कृष्णा खेस, अमरेश सिंह, श्याम लाल, राकेश यादव, देवेन्द्र साहु मान सिंह, जोधन पैकरा, रंजित लकडा, सै० अनिल साहु सक्रिय रहे।


scroll to top