भिलाईनगर। निगम चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से राधिका नगर वार्ड 7 में शराब बाँट रहे नजरूल खान को पुलिस ने अवैध शराब, आपत्तिजनक पाम्प्लेट के साथ मध्यरात्रि में गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। बताया जाता है कि, रात्रि 2 बजे के करीब नजरूल खान मोटरसायकल पर शराब और आपत्तिजनक पाम्प्लेट लेकर घर -घर बाँट रहे थे इसी दौरान वार्ड चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थकों ने रंगे हाथ पकड़कर जमकर धुनाई की तथा पुलिस को सूचित कर मय माल सहित गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 138 पौव्वा अंगे्रजी शराब व तीन बंडल आपत्तिजनक अलग-अलग रंग के पाम्प्लेट का जाखिरा बरामद किया। जप्त शराब की कीमत लगभग 25 हजार बतायी जाती है।
सुपेला पुलिस ने कैम्प 1 निवासी नजरूल खान को भादवि की धारा 188, छ.ग. आबकारी संशोधन अधिनियम 2002 की धारा 34(2), छ.ग. स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 की धारा 14ए एवं लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 127ए के तहत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि, आरोपी काँगे्रस उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक पाम्प्लेट व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का वितरण कर रहा था।
भिलाई नगर निगम के वार्ड 7 राधिका नगर के अयप्पा नगर इलाके में शिवा पब्लिक स्कूल के पास रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 2 बजे के आसपास नजरुल खान एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को शराब बांट रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ युवकों ने ऐसा करने से मना किया। नजरुल खान नहीं माना तो युवकों ने उसकी जमकर ठुकाई कर दिया. सूचना पर पहुंची सुपेला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने नजरुल खान को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया।
नजरुल लाल कलर की बिना नंबर वाली पल्सर वाहन में था. तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से केजी रोमियो ब्रांड की अंग्रेजी शराब 90 शीशी 16200 बल्क लीटर कीमत 18800 रुपये और केप्टन क्लब ब्रांड की 48 शीशी 8.640 बल्क लीटर कीमत 5760 रुपये सहित एक राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ अलग अलग रंग के आपत्तिजनक पम्पलेट का जखीरा व बिना नंबर की मोटरसायकल भी पुलिस ने जप्त किया है।