फर्जी मतदान की अफवाह से खुर्सीपार में बिगड़े हालात, आपस में भिड़े दो गुटों को हटाने पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग, भगदड़ में गिर कर कई लोग हुए चोटिल, कुछ को लगी पुलिस की लाठियाँ

Screens.jpg


भिलाईनगर। न्यु खुर्सीपार राधा कृष्ण मंदिर वार्ड 47 में मतदान के अंतिम समय में फर्जी मतदान का हल्ला होने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। पुलिस को हल्का बेंत प्रहार करना पड़ाञ। उपद्रवियों को खदेडऩा के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे कुछ लोगों को चोटें भी आयी हैं। वार्ड 47 राधा कृष्ण मंदिर के मतदाता न्यु खुसीपार स्थित पं.जवाहर लाल नेहरू शासकीय स्कूल में मतदान कर रहे थे मतदान खत्म होने के 10 मीनट पहले फर्जी मतदान का हल्ला होने पर भाजपा, काँग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक स्कूल परिसर में दाखिल हुए और देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि, सूचना पर पहुँचे खुर्सीपार थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुँचे और स्कूल परिसर में घुसे लोगों को बाहर करने लगे।

इसी दौरान स्कूल परिसर के गेट पर ही दो दलों के समर्थक आपस में भिड़ गये। मारपीट से माहौल इस कदर बिगड़ गया कि, पुलिस को हल्का बेंत प्रहार करना पड़ा। पुलिस के बेंत प्रहार करते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान भगदड़ में कई मतदाता सड़क और गाडिय़ों पर गिर पड़े। इससे कई लोगों को चोटें आयी हैं। इसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस कप्तान बद्री नारायण मीणा, शहर पुलिस कप्तान संजय कुमार ध्रूव न्यु खुर्सीपार पहुँचे और मामले को शांत कराया।


scroll to top