राधिका नगर के भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उमेश अवस्थी सहित 4 गणमान्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

HINDIBREAK.jpg


भिलाईनगर। राधिका नगर वार्ड 7 से भाजपा प्रत्याशी रमेश कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर से सुपेला पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उमेश अवस्थी, हीरा लाल प्रजापति, सत्यप्रकाश राय व संजय सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। भाजपा प्रत्याशी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत किया कि, मतदान के पूर्व संध्या पर राधिका नगर के कुछ निवासियों ने मेंरे खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए मेरी छवि को खराब किया है। सुपेला पुलिस ने शिकायत पत्र की जाँच पर से अपराध क्र-1182/2021, धारा 34, 506, 507 भादवि के तहत अपराध दर्र्ज कर लिया है फिलहाल किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। भिलाई नगर निगम चुनाव में इस वर्ष किसी भी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा किये गये शिकायत पर से अपराध दर्ज होने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।


नगर निगम के वार्ड 7 राधिका नगर से भाजपा प्रत्याशी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने पांच लोगों पर 50-50 लाख रुपए की मानहानि का दावा किया है। कल सुपेला थाने में उन्होंने एक शिकायत भी दर्ज कराई है। रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि राधिका नगर निवासी पांच लोगों ने वीडियो क्लिप जारी कर उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाए हैं। ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाया बल्कि उनके चुनाव को प्रभावित करने की भी कोशिश की है। वीडियो क्लिप में मेरी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया और लोगों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया। राधिका नगर विकास एवं कल्याण समिति का सदस्य न होते हुए भी उक्त लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के अध्यक्ष रहते हुए विकास समिति के नाम पर एसटीडी पीसीओ को अपने नाम पर आबंटित करने और गलत तरीके से पैसा कमाने का आरोप लगाया है।

इस वीडियो को आरोपियों द्वारा पूरे राधिका नगर वार्ड में लोगों तक वायरल करने का काम किया। इसी मामले को लेकर श्रीवास्तव ने पांचों लोगों के नाम पर लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा गया है कि अगर 3 दिन के भीतर जवाब नहीं मिलता तो पांचों के खिलाफ 50-50 लाख रुपए की मानहानि का दावा करेंगे। श्रीवास्तव का आरोप है कि पर्चा भी उन्हीं लोगों द्वारा बंटवाया गया है जिन्होंने ऐसा वीडियो जारी किया है। श्रीवास्तव ने सुपेला थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि वार्ड में प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने बड़े-बड़े पोस्ट बैनर लगवाए थे। सभी पोस्टर को अराजक तत्वों द्वारा देर रात फाड़ दिया गया है। पोस्टर किसने फाड़ा उसका नाम तो नहीं लिया गया है।


scroll to top