रायपुर। रायपुर नगरीय निकाय चुनाव के तहत कल 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि सभी जिलों में मतगणना की पूरी तैयारियाँ हो चुकी हैं। सभी जिलों को मतगणना स्थल हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन, निर्बाध बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि 29 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर नगर पालिका निगम बिलासपुर में ब्रजेश हायर सेकण्डरी स्कूल बिलासपुर को मतगणना स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार रायगढ़ जिले अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सारंगढ में शासकीय कन्या उ.मा.शाला सारंगढ, नगर पालिका रायगढ में शा.कि.पालि. कालेज रायगढ़, सूरजपुर जिले अन्तर्गत नगर पंचायत प्रेमनगर में सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत प्रेमनगर, कोरिया जिले अन्तर्गत नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर में शासकीय रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल बैकुंठपुर, नगर पालिका परिषद विपुरचरचा में शासकीय रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल बैकुंठपुर, रायपुर जिले अन्तर्गत नगर पालिका निगम बीरगांव में अडवानी आ.शा.उ.मा.विद्यालय बिरगांव, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा में शासकीय हरिहर उच्च. माध्यमिक शाला नवापारा, महासमुंद जिला अन्तर्गत नगर पंचायत बसना में उर्दू स्कूल बसना, धमतरी जिला अन्तर्गत नगर पंचायत कुरूद में स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम,
नगर पंचायत मगरलोड में सभाकक्ष भवन नगर पंचायत, नगर पंचायत आमदी में सांस्कृतिक भवन, बेमेतरा जिला अन्तर्गत नगर पंचायत मारो मे शासकीय उ.मा.शाला मारो,नगर पंचायत थानखम्हरिया में कार्यालय नगर पंचायत थानखम्हरिया, नगर पालिका परिषद बेमेतरा में जिला कार्यालय बेमेतरा, दुर्ग जिले अन्तर्गत नगर पालिका निगम भिलाई में कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई, नगर निगम रिसाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मरौदा, नगर परिषद जामुल में शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय जामुल, नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा में शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 , नगर पंचायत उतई में शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई, राजनांदगांव जिले अन्तर्गत नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में शास. पालीटेक्निक कालेज खैरागढ़, नगर पालिका निगम राजनांदगांव में पटवारी प्रषिक्षण शाला भवन, तहसील परिसर राजनांदगांव,
कोंड़ागाव जिला अन्तर्गत नगर पंचायत केषकाल में शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केषकाल, नगर पालिका परिषद कोंडागांव में पुराना कलेक्ट्रेड भवन कोण्डागांव, कांकेर जिला अन्तर्गत नगर पंचायत नरहरपुर में शास.उमा. विद्यालय नरहरपुर, नगर पंचायत भानुप्रतापुर में नया नगर पंचायत भवन भानुप्रतापपुर, सुकमा जिले अन्तर्गत नगर पंचायत कोंटा में गर्वमेंट हा.से. स्कूल कोंटा रूम नं 1, तथा बिजापुर जिला अन्तर्गत नगर पंचायत भैरमगढ मे सामुदायिक भवन भैरमगढ़, नगर पंचायत भोपालपटटनम में सांस्कृतिक भवन भोपालपटटनम को मतगणना स्थल बनाया गया है।