बस्तर 25 दिसंबर 2021:- बस्तर रेंज मे कल 24 दिसंबर को लगभग 10:45 बजे छात्राओं से भरी एक पिकअप वाहन, सी.आर.पी.एफ. कैम्प तमिलवाड़ा (थाना चिन्तागुफा) से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पलट गई, इस वाहन में छात्राऐं सवार थी, जो छुट्टी के उपरान्त अपने घरों चिन्तागुफा और आसपास के गांव जा रही थी।
सीआरपीएफ कैम्प के गेट पर तैनात संतरी द्वारा तत्काल कैम्प को अलर्ट किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए 74 & 241 बटा० सीआरपीएफ के कार्मिक व अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को दूर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तत्काल एम्बुलेंस मंगवाकर उन्हें बेहतर उपचार हेतु चिन्तागुफा भेजा गया। वर्तमान में घायलों की स्थिति सामान्य है।
महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर सी.आर.पी.एफ. श्री प्रकाश डी. (भा.पु.से.) ने 74 व 241 बटालियन के जवानों को उनके द्वारा चलाये गये त्वरित बचाव अभियान हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।