भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, 100 गरीबों को कम्बल वितरण

ATAL.jpg


भिलाईनगर। भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती अटल स्मृति उद्यान चटाई क्वार्टर वार्ड क्रमांक 37 केम्प 2 भिलाई में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद, दुर्ग लोकसभा एवं विशिष्ट अतिथि विद्यारतन भसीन विधायक, वैशाली नगर भाजपा भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन, डॉ दीप चटर्जी, प्रभुनाथ मिश्रा सहित केम्प मंडल के नवनिर्वाचित पार्षद प्रियंका भोला साहु लक्ष्मी, दिवाकर धर्मेंद्र, विनोद चेलक एवं छोटेलाल चौधरी, चंदन यादव, मुर्गेश सोनी आदि उपस्थित थे। अटल स्मृति उद्यान समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने कविकुल भूषण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।


जनसमूह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि-आज इस रुप में देख कर छत्तीसगढ़ को उनकी आत्मा रो रही होगी आज जिस तरह से गली से गली-मोहल्लों से गुण्डा राज हो गया है आज इस संविधान की हत्या की जा रही है हम सभी को संकल्पित मन से संगठित होकर रहना है हम सभी को हम हारे नहीं जीते हैं सठयंत्रत के तहत हराया गया है अटल बिहारी वाजपेई जी की एक बार तेरह दिन की सरकार बनी थी एक वोट के खातिर सरकार गिराना था हम सभी को हार नहीं मानना है। अटल जी की कविता बताते हुए कहा कि- प्राची मे अरुणिम की रेख देख पता हूं।


गीत नया गाता हूं, टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी, अन्तर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं..गीत नया गाता हूं।


अटल जी ने कहा था ‘मैं हार नहीं मानूंगा’। इसी अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। विशिष्ट अतिथि विधायक विद्यारतन भसीन जी ने कहा छत्तीसगढ़ के निर्माणकर्ता का आज जन्म दिवस है 25 दिसंबर को भारत देश की धरती पर हुआ महापुरुष जी की जन्म जयंती मना रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को पूरा करने के लिए अभी वर्तमान की कुसाशन को हटाने का संकल्प लेना चाहिए।


इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने 100 गरीब महिलाओं को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किए। कार्यक्रम में उपस्थित नवनियुक्त पार्षद विनोद चेलक का पुष्प हार से स्वागत कर प्रियंका भोला साहु लक्ष्मी, दिवाकर धर्मेंद्र का स्वागत इन्दु कौर शान्ता बाई जंघेल अन्य गणमान्य महिला लता यादव के द्वारा कराया गया।


सांसद सहित शंकर लाल देवांगन, प्रभुनाथ मिश्रा, मुर्गेश सोनी सहित राम उपकार तिवारी अटल स्मृति उद्यान समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रदीप सेनगुप्ता, नासिर भाई, नारद सिंह, अतुल चक्रवर्ती, भगवती लाल सिंह, दिनेश सिंह, विनोद बावनकसे एवं राम उपकार तिवारी, मुन्ना आर्या, अमर सोनकर, छोटे लाल चौधरी, केम्प मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, केम्प प्रखण्ड अध्यक्ष,अरविन्द वर्मा, अरविंद सिंह, अमर सोनकर, मुकेश सोनकर, शान्ता बाई जंघेल, इन्दु कौर, अमित मिश्रा, अजहर कुरैशी, लक्ष्मी दिवाकर, धर्मेंद्र दिवाकर, लता यादव, मंजु देवी लीला पतिपाण्डेय, विवेकानंद शास्त्री, अमित हिगनकर, सोमनाथ सिंह, चन्दन यादव, संजना सिंह, सोनम सिंह, अजय सिंह, धनुजा सिंह, मुकेश कुहिकर, अजय कोलते, पवन कुहिकर रोहन कोलते, कलाबाई, उतम सिंह, भारतीय राजनीति के जननायक श्रद्धेय अटल की जयंती पर कोटि कोटि नमन।


scroll to top