काँग्रेस के गढ़ वार्ड 40 छावनी में भाजपा की गिरजा बाई ने परचम लहराया

IMG-20211224-WA0782.jpg


भिलाईनगर। नगर निगम चुनाव में वार्ड 40 सहित चुम्मन यादव नगर छावनी से भाजपा की गिरजा बाई बंछोर ने काँग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते हुए वरिष्ठ पार्षद तुलसी पटेल को पटकनी देते हुए विजयश्री हासिल किया है। गिरजा बाई बंछोर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी की कट्टर समर्थक बतायी जाती है। तुलसी पटेल के खिलाफ भाजपा हाईकमान ने दाव लगाते हुए गिरजा बाई बंछोर को भाजपा का उम्मीदवार बनाया था। इस वार्ड से काँग्रेस के अलावा जनता काँग्रेस जोगी व स्वाभिमान पार्टी की उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। चतुर्कोणीय संघर्ष में भाजपा की गिरजा बाई बंछोर ने काँग्रेस के मजबूत उम्मदीवार तुसली पटेल को हरा कर काँग्रेस ये सीट छीन ली है। पिछले 4 चुनाव से ये वार्ड काँग्रेस उम्मीदवार ही विजयी होता आया है।

किन्तु इस दफा कड़े संघर्ष में भाजपा की गिरजा बाई बंछोर ने वरिष्ठ पार्षद तुलसी पटेल को हराकर जीत हासिल किया है। शुरू के एक-दो चक्र में गिरजा बाई बंछोर काँग्रेस उम्मीदवार तुलसी पटेल से पीछे चल रही थीं किन्तु बाद में वे मतों के गिनती में एक बार जो आगे बढऩा चालू किया फिर उनकी बढ़त बढ़ती ही चली गई और अंत में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने विजयश्री का प्रणापत्र भाजपा उम्मीदवार गिरजा बाई बंछोर को सौंपा। इस वार्ड से काँग्रेस की तुलसी पटेल, छ.ग. जोगी काँगे्रस से श्वेता पटेल एवं स्वाभिमान पार्टी से लक्ष्मी साहू चुनाव मैदान में थीं। इस वार्ड में 2992 मत डाले गये, 45 मत खारिज हो गये, 16 मत नोटा के खाते में गया । डाले गये विधिमान्य मतों की संख्या 2931 थी।


scroll to top