भिलाईनगर। ब्लास्ट फर्नेस-1 के सी ओ सी आर के पास के प्लेटफार्म जिस से गुजर कर कर्मचारी बाहर जाते हैं कर्मचारी मोहनदास के निकलने के दौरान प्लेटफार्म धसक गया इस से गिरकर घायल हो गए उन्हें तत्काल मैन मेडिकल पोस्ट से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया गिरने से हाथ में गंभीर चोट आई और 11 टांके लगाए गए हैं डॉक्टरों के मुताबिक फ्रैक्चर भी हुआ है भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एंबीशन वर्गीश ने डॉक्टरों से मिलकर उनकी ताजा स्थिति की जानकारी दी।
जैसे ही कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू को इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल तथा डिप्टी सेक्रेटरी प्रमोद राय के साथ ब्लास्ट फर्नेस के सीजीएम से मुलाकात कर दुर्घटना के प्रति अपना आक्रोश जताया तथा भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो इस हेतु कड़े कदम उठाने की मांग की उन्होंने बताया की आयरन ओर जमा होने के कारण प्लेटफॉर्म पूरी तरह सड़ चुके हैं इस प्लेटफार्म के नीचे लेडल गुजरते रहते हैं यह दुर्घटना अगर वह नीचे गिर जाते तो बड़ी भी हो सकती थी ब्लास्ट फर्नेस में 2 सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं फिर भी अक्सर वहां दुर्घटनाएं होती रहती है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी एम एस )कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा सजग रहता है इस प्रकार की दुर्घटना निश्चित ही कर्मचारियों को मनोबल गिराती है। प्रबंधन से मांग करते हैं संयंत्र में लगातार हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कारागार कदम उठाए जाने चाहिए।