27 दिसंबर से 2 जनवरी तक इस्पात नगरी के सेक्टर 7 में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पं. प्रदीप मिश्रा प्रवचनकर्ता होंगे

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी हायर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण मेें 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया है। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिव महापुराण कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण सिहोर मध्यप्रदेश के प्रवचनकर्ता आचार्य पं. प्रदीप मिश्रा अपनी अमृतमयी ओजस्वी सुमधुर रसना से कथामृत का रस वादन करवायेंगे। श्री शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं का प्रवेश नि:शुल्क है माँ कामाख्या सेवा समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में इस्पात नगरी भिलाई सहित आसपास के सभी भक्तगण सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

आयोजन समिति के सचिव टुमन लाल वर्मा एवं बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत के संयोजक रतन यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण आचार्य पं. प्रदीप मिश्रा का श्री शिव महापुराण कथा का आस्था चैनल द्वारा 110 देशों में लाईव सीधा प्रसारण किया जायेगा। आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कथा स्थल पर वैक्सीन कैम्प, सैनिटाईजर्स एवं मास्क की व्यवस्था रखी गई है। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भक्तों के बैठने के लिए भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया है।


scroll to top