रायपुर। कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन और उसके सगे भाई शाहिद मेमन के ऊपर बुजुर्ग महिला नूर बेगम ने जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है और उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी है।
लगातार चले आ रहे मोवा स्तिथ करोड़ो की ज़मीन का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है । आज बुजुर्ग महिला नूर बेगम ने पुलिस को कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन और उसके सगे भाई शाहिद मेमन की लिखित शिकायत करते हुए कहा है की मेरी करोड़ों की ज़मीन हड़पने ये दोनों भाई मेरी जान के दुश्मन बन गए । आड़े दिन मुझे इनसे समझौता करने और इनके खिलाफ दर्ज धारा 420 के तहत एफआईआर वापस लेने की धमकी मिल रही है ।
बुजुर्ग महिला ने अपने प्रकरण पर पुलिस की अनदेखी की बात लिखते हुये कहा है की माननीय न्यायालय ने दोनों भाइयों के खिलाफ 156 /3 के तहत धारा 420 के तहत एफआईआर करने आदेशित किया है पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज किया माननीय न्यायालय के आदेश पर लेकिन आज दिनांक तक दोनों भाइयों की गिरफ़्तारी नही की गयी । दोनों भाई खुलेआम इसी शहर में घूम रहे है और मोवा स्तिथ अपने पेट्रोल पंप में रोज़ाना बैठ रहे है। और सिविल लाइंस थाना दोंनो भाइयों को फऱार बताती है और दूसरे तरफ मोवा थाना का स्टाफ एक प्रकरण में न्यायालय के समंस को कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन से तामील कराते है ।
नूर बेगम ने यह भी लिखा है अपनी शिकायत में की कांग्रेस नेता आसिफ मेमन और शाहिद मेमन ही जिम्मेदार होंगे अगर उन्हें कुछ होता है तो क्योंकि लगातार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उन्हें धमकी चमकी मिलना बंद नही हो रही है और धमकी में रसूखदारों से पहचान बताने के साथ साथ पुलिस कुछ नही करेगी यह भी कहा जाता है । शिकयत के अंत मे बुजुर्ग महिला नूर बेगम ने अपनी जान की सुरक्षा और कांग्रेस नेता आसिफ मेमन और शाहिद मेमन को तत्काल गिफ़्तार करने की बात कही है ।