29वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टरीम हरियाणा रवाना

26-8.jpg

भिलाईनगर। 29वी जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन गेटवे इंस्टीटूट गेटवे एजुकेशन, सेक्टर-11, सोनीपत हरियाणा में 25-28 दिसंबर 2021 तक हरियाणा स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडियाए खेल एवं युवा कल्याण विभाग, हरियाणा शासन एवं हरियाणा ओलिंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक एवं बालिका टीम भाग ले रही है।


उक्त चैंपियनशिप में भाग लेने के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक एवं बालिका टीम का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देश्यीय हॉल इस्पात क्लब सेक्टर-1 किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ो बालक वर्ग ईपी इवेंट आर.एस.् सर्जिन दुर्ग, एस. एन.शिवा मागेश दुर्ग, मयंक कुमार भिलाई, हिमांशु नेताम भिलाई। फॉयल इवेंट एस, निंगथौ दुर्ग, डेनी सिंह दुर्ग,् आयुष नेताम भिलाई, हिमेश साहू भिलाई। सैबर इवेंट बीजू मिताई दुर्ग, जुबराज सिंह दुर्ग, गौरव चौधरी भिलाई, हिमांशु पोटाई रायपुर। बालिका वर्ग ईपी इवेंट समता देवांगन रायपुर, प्रेरणा सिंह रायपुर,् रुपाली साहू बिलासपुर, रसमान कौर दुर्ग फॉयल इवेंट दिव्यांशु नेताम भिलाई, दीपांशी नेताम भिलाई, करुणा साहू बिलासपुर, जी.तनीषा दुर्ग सैबर इवेंट वेदिका खुशी रवना दुर्ग, पूंजिका गुणी रवना दुर्ग,

मर्लिन मैरी रायपुर, नीतू यादव रायपुर प्रशिक्षक बालक व्ही.जॉनसन सोलोमन दुग,प्रशिक्षक बालिका अनुराग चौधरी दुर्ग, प्रबंधक बालक . राम प्रताप गुप्ता दुर्ग, प्रबंधक बालिका पूजा जयसवाल दुर्ग उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु डॉ.एस.भारती दासन विशेष सचिव मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन, सुनील कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन, अजीत सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्याय, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशनए, बशीर अहमद खान महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन एवं कोषाध्यक्ष, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को अपनी अपनी शुभकामनाये प्रदान की।


scroll to top