भिलाईनगर। भिलाई सहित रिसाली और भिलाई -चरोदा नगर निगम के महापौर, सभापति व अपील समिति का चुनाव एक ही दिन में संपन्न कराने की तैयारी है। फिलहाल इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। नियमों के तहत सभापति पद का चुनाव हो जाने के सात दिन के अंदर महापौर परिषद का गठन किया जाएगा। निकायों के निर्वाचन संबंधी जानकारी सोमवार तक राजपत्र में प्रकाशित हो जाने की संभावना है।
जिले के तीन नगर निगम में महापौर, सभापति और अपील समिति सहित जामुल नगर पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में अंदरूनी स्तर पर कवायद जारी है। इस बीच प्रशासनिक हलके में यह बताया जा रहा है कि भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम के महापौर, सभापति व अपील समिति का चुनाव एक दिन में ही संपन्न कराया जाएगा। जामुल में पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी इसी दिन संपन्न कराने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
सबसे पहले निगम के महापौर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद सभापति का चुनाव होगा। आखिर में अपील समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। तीनों नगर निगम में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। इस लिहाज से तीनों जगह कांग्रेस का महापौर व सभापति बनना तय नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए पर्वेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। भिलाई नगर निगम में कांग्रेस ने महापौर व सभापति का प्रत्याशी तय करने गिरीश देवांगन और द्वारिकाधीश यादव को जवाबदारी दी है। रिसाली में इस काम को विकास उपाध्याय और सुदेश देशमुख अंजाम देंगे। भिलाई-चरोदा निगम के लिए अटल श्रीवास्तव और विनोद चन्द्राकर को पर्वेक्षक बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि निर्वाचित पार्षदों की जानकारी अभी राजपत्र में प्रकाशित नहीं हो सकी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद ही प्रशासन की ओर से नए पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की जा सकेगी। शपथ ग्रहण होने के उपरांत महापौर, सभापति और अपील समिति का चुनाव कराया जा सकता है। सभापति का निर्वाचन होने के सात दिन के अंदर तीनों नगर निगम के महापौर अपने एमआईसी का गठन कर सकेंगे।