सुकमा 26 दिसंबर 2021:- अफसर व मातहतो के मध्य विवाद की खबरे अनेक बार आ चुकी है और उसका परिणाम मौत ही रहा। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती पर सुकमा जिले के कोन्टा से लगे तेलंगाना जिले मे मुलुगु ग्राम में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। सीआरपीएफ-39 बटालियन के एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से कैंप में ही नियुक्त एएसआई पर गोलियां चला दी। इससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई को गोली मारने के बाद हेड कॉन्स्टेबल खुद पर भी गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। हादसे में हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल है। जिसे वारंगल अस्पताल मे भर्ती किया गया है । इस घटना की पुष्टि तेलंगाना के पुलिस कप्तान ने की और बताया कि यह घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित सीआरपीएफ कैंप की है। घटना की जांच की जा रही है। दो महीने के भीतर इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक एएसआई उमेश चंद्र और हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन के बीच किसी बात को लेकर ज़ोरदार विवाद हुआ था, जिसके बाद स्टीफन ने गोली चला दी।
मुलुगु बस्तर के सुकमा जिले के कोंटा इलाके से लगा है। जब फायरिंग की आवाज लोगों ने सुनी तो जवानों के साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे। तब तक उमेश की मौत हो चुकी थी, जबकि स्टीफन गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था। घायल जवान को जवानों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया।

