भगवान शिव के पूजन और ध्यान से ही सभी कष्टों दूर हो जाते – कथा वाचक भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा, कथा के पूर्व शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, पहले दिन ही उमड़ पड़े भारी संख्या में श्रद्धालु

SHIV3.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी हायर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 7 के मैदान में आज से एक सप्ताह तक चलने वाले श्री शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा प्रवचन के पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकली जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।


27 दिसंबर से 2 जनवरी 2022 तक समय 11 बजे से 2 बजे का कार्यक्रम दशहरा मैदान सेक्टर 7 छत्तीसगढ़ में श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत की गई जिसमें महिला मंडली महिला शक्ति के द्वारा कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली गई। पंडित जी प्रवचन कर्ता प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले मध्य प्रदेश के अमृत वचन में लोगों को उपदेश देते हुए कथा सुनाते हुए कहा सभी का सहयोग करें सद्भावना के साथ एक दूसरे के सुख दुख में उपस्थित रहने का को कहा गया। इसमें महत्वपूर्ण रूप से कथा के रूप में बताया गया कि, शिव भगवान के पूजन और ध्यान से ही सभी कष्टों दूर हो जाते हैं शिव की शक्ति शिव की महिमा अपरंपार है।

इस पूरे महा कथा में प्रवचन के अंत में महाआरती भी किया गया हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे सभी ने प्रवचन सुनकर भजन सुनकर आनंदित हो गए जिसमें मुख्य रुप से बजरंग दल के प्रांत प्रमुख रतन यादव अपने परिवार के साथ उपस्थित थे उपस्थित थे धर्म जागरण से संयोजक भाई विशाल ताम्रकार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे पहले दिन के अनुसार से इतना ज्यादा भीड़ की उपस्थिति आश्चर्यजनक थी।


सरकार के नियमों का पालन भी बहुत ही ईमानदारी के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा माँ कामाख्या समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया जा रहा है । इस पूरे पंडाल के बाहर वैक्सीनेशन सेंटर पूरे पंडाल को सैनिटाइजर के द्वारा सेनीटाइज किया गया मास्क पहनना अनिवार्य किया गया चुकी पंडित जी के द्वारा जो कथा चल रही है उसका समस्त दुर्ग-भिलाई की जनता रसपान करें यही मां कामाख्या समिति के कार्यकर्ताओं और सदस्यों के द्वारा आह्वान है पूरे कार्यक्रम के दौरान में थोड़ी सी जनता से भी अपील है कि धैर्य का पालन करें एवं प्रशासन को सहयोग करें एवं हम सब समय समिति के सदस्यों का सहयोग करें यही अपील हम सब मां कामाख्या समिति के कार्यकर्ता सदस्यगण करते हैं।

आज प्रथम दिन भगवत पुराण कथा मां शिवा शिव पुराण कथा का आनंद लेने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव शायरी अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लेने रहे मौजूद रहे साथ ही बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव जी सपरिवार अपने बजरंगी के साथ मौजूद रहे सभी पदाधिकारी बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं प्रमुख रूप से पूरी जिम्मेदारी में लगे हुए हमारे भाइयों के क्रमशाह नाम इस प्रकार के हैं टूमन लाल वर्मा डॉ आकाश कावरे दिनेश गौतम वीरेंद्र बघेल रुक्मणी बलराम इंदु लाल साहू प्रशांत सिंह अमोल शैलेश गौरव किरण अवकाश नरेश धनुष साहू रूपा चंद्रशेखर गिरजा रितु अनिल अर्चना लक्ष्मी पूनमशशिकला आदि लोग सतत व्यवस्था में लगे हुए हैं।


scroll to top