भिलाईनगर। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने आज शासन प्रशासन के मंशा के अनुरूप पीपी कोर्स उत्तीर्ण 7 महिला आरक्षक सहित 86 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पदोन्नत किये जाने को लेकर आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार आरक्षकों को इकाई में प्रधान आरक्षक के रिक्त पदों के विरूद्ध रक्षित केन्द्र दुर्ग में आमद देने की तिथि से पदोन्नति कर अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश पर्यन्त रक्षित केन्द्र में पदस्थ किया जाता है।
जारी आदेश में महिला आरक्षक 1333 संगीता बाई, 986 गलिका सिंह, 36 लता सुमन साहू, 73 सुशील कौमार्य, 194 संगीता पटेल, 129 सरिता मेश्राम, 604 मनीषा ध्रूव के अलावा आरक्षक 1221 सूरज पाण्डेय, 169 ज्ञानदत्त मिश्रा, 1557 नंदलाल सिंह, 909 तोरण सिंह, 182 गुरजीत सिंह, 361 अजय कुमार, 512 दिनेश प्रताप सिंह, 1034 बलदाऊ राम, 1158 दशरथ सिंह, 1295 विरेन्द्र कुमार तिवारी, 399 प्रभाकर सिंह, 1297 रमन लाल, 392 डिकेन्द्र प्रसाद तिवारी, 1213 बच्चे लाल साहू, 846 शंकर सिंह, 568 सुरेश कुमार मिश्रा, 103 आशीष सिंह राजपूत, 559 अभिषेक पाण्डेय, 473 हरीश सिंह, 188 युगल किशोर यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं।