एक आरोपी अभी भी फरार जिसकी पता तलाश जारी है
आरोपियों से चोरी गए तीनों मोटरसाइकिल किया गया जप्त
रायपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सिमगा नगर से एक साथ 03 प्रार्थियों द्वारा थाना सिमगा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनके मोटर सायकल क्र. CG10W8270, CG04MC5629 & CG04MN1272 को कोई अज्ञात चोर द्वारा 17-18 दिसंबर 2021 के दरम्यानी रात उर्स पर्व को आयोजित कब्बाली कार्यक्रम स्थल भवानी पारा पदुम पडाव सिमगा से उक्त तीनो वाहन चोरी कर ले गये। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 605/2021, 607/2021, 618/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान टीम बनाकर तथा आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ माल मुल्जिम पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया एवं आसपास के सरहदी थानो में भी सूचना दिया गया।
मुखबीर से सूचना मिला की उक्त चोरी गये पल्सर लाल रंग को मुंगेली का एक लडका चला रहा है, कि सूचना पर आरोपी पुष्पराज जांगडे निवासी कोलिहाडीह को पकडकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरे घटनाक्रम का खुलासा किया। ममोरेण्डम कथन में उसने बताया कि आरोपी नियाज खान एवं उनके दो नाबालिक दोस्त उर्स पर्व के दौरान कार्यक्रम स्थल से तीनो मोटर सायकल को योजना बनाकर चुराये थे, जिसे मुंगेली में पुष्पराज जांगडे, प्रवीण मोहले दोनो निवासी कोलिहाडीह तथा साहिल यादव के पास रखे थे। इन लोगों से तीनो मोटर सायकल जप्त किया गया है। सभी आरोपी एवं अपचारी बालकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। एक आरोपी नियाज खान अभी भी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना सिमगा पुलिस द्वारा तीनों मोटरसाइकिल को बरामद कर शत प्रतिशत सफलता हासिल किया गया है।
आरोपियों के नाम – पुष्पराज जांगड़े पिता हिरेंद्र कुमार जांगड़े उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहाडीह जिला मुंगेली, प्रवीण मोहले पिता राजकुमार मोहल्ले उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोलिहाडीह जिला मुंगेली, साहिल उर्फ सीनू उर्फ पतलू पिता संजय यादव उम्र 19 वर्ष निवासी दाऊपारा मुंगेली जिला मुंगेली, दो अपचारी बालक।