चारों निकाय के प्रथम सम्मिलन की तारीख तय, चरोदा में 3, रिसाली में 5, भिलाई में 6 और जामुल में 7 जनवरी को पार्षदों का शपथ ग्रहण, निगम में महापौर, सभापति, अपील समिति और पालिका में होगा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव

h47b.jpg

भिलाईनगर। दुर्ग जिले के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए चारों नगरीय निकाय के पहले सम्मिलन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सबसे पहले 3 जनवरी को भिलाई-चरोदा नगर निगम का प्रथम सम्मिलन आयोजित होगा। इसके बाद 5 को रिसाली फिर 6 को भिलाई निगम के बाद 7 जनवरी को जामुल नगर पालिका में पहला सम्मिलन होना है। इसी दौरान नए पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद तीनों निगम में महापौर, सभापति और अपील समिति का चुनाव होगा। जामुल पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका के प्रथम सम्मिलन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चारों निकाय का पहला सम्मिलन उनके मुख्य कार्यालयों में अलग-अलग तारीखों में संपन्न होगा। भिलाई नगर निगम के चुने गए सभी 70 पार्षदों को 6 जनवरी के दिन सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले प्रथम सम्मिलन में सबसे पहले शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इसके पश्चात महापौर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिर निगम सभापति का चुनाव होगा।अंत में अपील समिति का चुनाव कराया जाएगा।


भिलाई-चरोदा नगर निगम का पहला सम्मिलन 3 जनवरी को रखा गया है। सुबह 10 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने के बाद महापौर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिर सभापति और अपील समिति का चुनाव होगा। रिसाली नगर निगम में 5 जनवरी को प्रथम सम्मिलन होने की सूचना नए पार्षदों को दे दी गई है। यहां पर भी शपथ ग्रहण के बाद क्रमश: महापौर, सभापति और फिर अपील समिति का चुनाव कराया जाएगा। जामुल नगर पालिका में 7 जनवरी को प्रथम सम्मिलन में सभी नवनिर्वाचित 20 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चारों निकाय के ज्यादातर कांग्रेस पार्षद अभी अज्ञातवास पर हैं। लिहाजा ऐसे पार्षदों को प्रथम सम्मिलन की सूचना उनके घर में देते हुए हस्ताक्षरित पावती प्राप्त की जा रही है।


scroll to top