इस्पात नगरी मे शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन उमड पडा भक्तो का जन सैलाब..

IMG-20211228-WA0626.jpg

भिलाईनगर 28 दिसंबर 2021:- आज शिव पुराण महा कथा के दूसरे दिन भक्तों जनसैलाब उमड़ा और पंडित जी के आशीर्वचनओं को सुनने लोगों की कतारें लगी रहीं और आज पूरा समाज हिंदू धर्म को मानने वाले आज सभी श्रोता झूमने नाचने लगे इससे यही प्रतीत होता है कि हिंदू समाज की एकता हमारे गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा जन जागरण चलाया जा रहा है..

समाज के बीच में निश्चित ही वह तारीफ योग्य है पूरे कार्यक्रम के दौरान में बेलपत्र का प्रसाद वितरण किया जाता है शिव महापुराण कथा के पश्चात बेलपत्र का प्रसादी का वितरण जब होता है तो भक्त उसे लेने के लिए अपनी बाहें फैलाकर के सहज ही स्वीकार करने में लगाता है इस पूरे शिव पुराण कथा में शिवजी की महिमा का चर्चा शिव जी के जीवन के प्रति और मां पार्वती के श्री चरणों में पंडित प्रदीप मिश्र जी का कोटि-कोटि नमन करते हुए कथा सुनने वाले श्रोताओं को पंडित जी ने सभी से मिलकर रहने समाज में अपनी-अपनी भागीदारी तय करने उन्होंने सबको अपने आशीर्वाद चरणों में कहा इस कथा के कार्यक्रम में प्रतिदिन कोई ना कोई धार्मिक संस्थानों से जुड़े लोगों को विशेष आमंत्रित करके बुलाया जाता है जिसमें आगामी को 31 दिसंबर को पूर्व संघचालक बिसरा राम यादव जी कथा सुनने उपस्थित रहेंगे

1 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी रहेंगे 30 दिसंबर को गौ पुत्र उमेश बिसेन जी रहेंगे जो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े गौ सेवक हैं एवं 30 तारीख को विहिप के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा जी भी पंडित जी की कथा को सुनने उपस्थित रहेंगे पूरे कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं एवं मां कामाख्या समिति के सभी मेंबर जिस लगन और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं उसके लिए गुरुजी ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की पूरे कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव सतत निगरानी में अपने ध्यान में रखे हुए हैं और उन्होंने विषय को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है


scroll to top