घटना कारित कर चाकू को खेत में फेंक कर बाहर जाने की थी तैयारी
पुलिस की सक्रियता से तुरंत पकड़ा गया आरोपी, चाकू बरामद आरोपी गिरफ्तार
जीपीएम। थाना प्रभारी गौरेला को फोन से सूचना मिली कि सांवतपुर में किसी व्यक्ति की हत्या हो गई है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित एक्शन लेते हुए मौका ग्राम हमराह स्टाफ के पहुंचे। जहां पर हरीदास मानिकपुरी पिता गुलाब दास मानिकपुरी, 52 वर्ष, सावतपुर थाना गौरेला का मौके पर ही मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ठेकेदारी काम करता है। 28 दिसंबर के शाम करीब 6.30 बजे यह अपने कमरे में था उसी समय सिंगलटोला गौरेला निवासी लालू कोल और राजू साठे शराब के नशे में उसके कमरे में आए और दोनों उसके कमरे में बैठकर शराब के नशे आपस में वाद विवाद होने लगे। तभी लालू कोल ने राजू साठे को मां बहन की गाली दिया । तब इसी बात पर दोनों में विवाद बढ गया और राजू साठे अपने जेब में रखे चाकू को निकालकर लालू कोल के गला में वार कर दिया जिससे लालू कोल मेरे खाट में गिर गया फिर राजू साठे के द्वारा लालू कोल को कम्बल से ढक कर भाग गया और जिस चाकू से मारा है उसे भी लेकर भाग गया । लालू कोल की कुछ देर छटपटाने के बाद मृत्यु हो गई है ।
चाकू मारने से लालू कोल के दाहिना तरफ गला में चोट आया है रिपोर्ट पर से धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके से ही अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला को प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिए।
थाना प्रभारी गौरेला की टीम के द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी की खोजबीज की जा रही थी। जिसे घटना के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू साठे पिता दिनकर राव साठे 50 साल निवासी सिंगलटोला गौरेला से घटना में प्रयुक्त चाकू जिसे वह भागते समय खेत मे फेंक दिया था को आरोपी की निंशा देही पर जप्त किया गया तथा प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु निरीक्षक थाना प्रभारी युवराज तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक नरेश साहू, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल की भूमिका सराहनीय रही।