खजुराहो 30 दिसंबर 2021:- धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गालियां देने वाले कालीचरण को रायपुर पुलिस गुरुवार तड़के करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के खजुराहो से पकड़ा। राजधानी पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक प्राइवेट व्यक्ति के यहाँ किराए में रूम लेके रुका हुआ था। वहाँ से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है। देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुँचेगी। कालीचरण वहां एक किराए का मकान लेकर छिपने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम उसे लेकर शाम करीब 6 बजे तक रायपुर लौटेगी। बताया जा रहा है कि कालीचरण ने अपने छिपने के लिए एक कॉटेज भी बुक कराया था। धर्म संसद में दिए विवादित व्याख्यान पर थाना टिकरापारा में कालीचरण के विरुध्द धारा 294, 505(2) भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यो के आधार पर राष्ट्रद्रोह की धाराये 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295A ,505 (1)(B) ,124 A भादवि का भी समावेश किया गया है….एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने की पुष्टि…(कालीचरण वहां एक किराए का मकान लेकर छिपने का प्रयास कर रहा था)
रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र के कालीचरण ने अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद रायपुर सहित महाराष्ट्र के अकोला में भी कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पहुंची तो कालीचरण वहां से फरार हो गया। इसके बाद से ही लगातार पुलिस उसे तलाश करने की कोशिश में थी। इस बीच पुलिस को उनके खजुराहो में छिपे होने की जानकारी मिली, जिस पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।कालीचरण वहां एक किराए का मकान लेकर छिपने का प्रयास कर रहा था
छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में गांधीजी को गाली: महाराष्ट्र से आए संत ने कहा- गांधी ने से देश का सत्यानाश किया, गोडसे को नमस्कार जो उन्हें मार दिया नाथूराम गोडसे को नमस्कार रायपुर में हुई धर्म संसद के समापन के दिन शनिवार को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से गांधीजी के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन् 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। कालीचरण की बोली पर सियासी बवाल:युवा कांग्रेस ने धर्म संसद के आयोजकों पर भी की FIR की मांग; आयोजन समिति में कांग्रेसी नेता भी थे शामिल
धर्म संसद बवाल में ओवैसी की एंट्री: AIMIM सांसद ने कहा- सम्मेलन कांग्रेस के बिना मुमकिन नहीं था; मुस्लिमों के खिलाफ कही बातों की अनदेखी हुईकालीचरण के खिलाफ एक और FIR: महात्मा गांधी को गाली देने पर अब पुणे पुलिस ने दर्ज किया मामला, 5 अन्य लोगों का नाम है।