जिला योजना समिति सदस्य अरुण सिंह के नेतृत्व में दुर्ग निगम का घेराव… दो वर्ष में शहर सरकार पर कोई भी कार्य नहीं करने का लगाया आरोप

IMG-20211230-WA0185.jpg

दुर्ग 30 दिसंबर 2021:– नगर पालिका निगम में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर निर्दलीय पार्षद एवम जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत 60 वार्डों से आये निगम प्रशासन का घेराव करने हेतु हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता व निगम क्षेत्र के रहवासी हज़ारों की संख्या में हिंदी भवन के सामने एकत्रित हुए !!

उक्त आंदोलन के सचेतक के नाते बोलते हुए अरुण सिंह ने निगम में चल रही धाँधलियो को विसंगतियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा,सवर्प्रथम उन्होंने बताया कि तीन दिनों से शहर में निगम द्वारा पानी की सप्लाई अवरुद्ध है और शहर पानी के बिना त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है लेकिन निगम की सरकार के आंखों का पानी शायद मर गया है क्योंकि निष्क्रिय नपुंसक निगम प्रशासन को इस प्यास से तड़पते शहर की कोई चिंता ही नही है , उन्होंने याद दिलाया कि सामान्य सभा में शहर हित के मुद्दों पर निरन्तर ध्यानाकर्षण करने के पश्चात भी निगम प्रशासन जनहित के मुद्दों पर उदासीन है ,जनता परेशान है । चूंकि नगर निगम के प्रारंभिक कार्यकाल से ही अर्थात 2 वर्ष पूर्व की सामान्य सभा मे अरुण सिंह ने वर्तमान महापौर समेत कांग्रेस शासन को चुनौती देते हुए सही ढंग से कार्य करते रहने की समझाइश दी थी ,किंतु आज 2वर्षों के पश्चात भी निगम प्रशासन के निककमेपन की वजह से आम जनमानस त्रस्त है और इसी सब परेशानियों के निवारण हेतु यह महाघेराव किया गया है ।ज्ञापन मेंमुख्य रूप से वार्ड 56 के तालाब क्षेत्र के विस्थापन को अविलंब रोकने , दुर्ग नगर निगम अंतर्गत आते सामाजिक सांस्कृतिक भवनों में दुर्ग की बेटियों को उनके विवाह में आधे शुल्क पर भवन उपलब्धता, विवाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शवांजली,कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार, नगद खर्च का हिसाब समेत 17 सूत्रीय माँगो को निगम प्रशासन के समक्ष रखा गया उक्त आंदोलन में हिन्दू युवा मंच संयोजक गोविंद राज नायडू ,अध्यक्ष श्रीकुमार महामंत्री राजेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन कार्यक्रम संचालक राहुल जैन कार्यक्रम पर्यवेक्षक ऋषि चौहान,अमित पुरोहित मंगल सिंह आलोक खापर्डे जय देवांगन अर्पित बरनवाल अभिषेक शर्मा दिनेश मिश्रा,शिवम सिंह,राकेश तिवारी,हितेंद्र राजपूत, दीपक सिंह,शिबू सोनी, शिवम मिश्रा,राज गुप्ता, बलराम पांडे ,गजेंद्र साहू, बंटी उपरिकर,रवि देशमुख ,मुकेश डोंगरे ,योगेश साहू,राजकुमार चेलक,बंटी साहू, सानिध्य चंद्राकर इत्यादि हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए !!!


scroll to top