भिलाईनगर। दिल्ली के टीपीएल समूह में कामर्स गुरू डा संतोश राय को मोटिवेशनल स्पीच के लिए निमंत्रण मिला है। डा संतोष राय देश-विदेश में अपनी प्रेरणादायी स्पीच के लिए जाने जाते है। डॉ. संतोष राय के साथ-साथ टीपीएल में संतोष आनन्द, डॉ. राजेन्द्र, आलोक कुमार विस्ट, अजंना जैन, उदय वीर सिंह विन्द्रा, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, सिंघुताई सयकल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। डॉ. संतोष राय पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मे साफ्ट स्कील, व्यवहार कौशल एवं इसकी पुलिस विभाग मे आवश्यकता विषय पर र्कइ बार व्याख्यान दे चुके है। डॉ. संतोष राय का नाम गिनिज बुक, इंडिया बुक एवं लिमका बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
युवाओं को निरंतर प्रेरित करने वाले डॉ. संतोष राय ने स्वच्छता अभियान के तहत 36,700 साबुन की लम्बी कतार लगाकर माँ शरदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया और समस्त साबुन को जरूरतमंदो में वितरित किया। डॉ. संतोष राय छत्तीसगढ़ मे प्रखर वक्ता एवं कॉमर्स गुरू के रूप मे जाने जाते है। डॉ. संतोष राय इसके पूर्व विदेशो मे भी मोटिवेशनल सेमीनार ले चुके है। डॉ. राय ने बताया कि डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट कॉमर्स की एक मात्र एैसी संस्था है जहां छात्रों को परसनाल्टी डव्लपमेंट/पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप डिस्कशन विषय विशेषज्ञो द्वारा कराया जाता है ताकि छात्र-छात्राएं अपने को मल्टीनेशनल कंपनी के अनुरूप ढाल सके। ताकि उन्हें किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा मेपरेशानी न हो।