रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की पहल पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से 150 किलोमीटर दूर जनकपुर एफआरयू (First Referral Unit) में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने दूरस्थ वनांचल जनकपुर में इस सुविधा के शुरू होने पर क्षेत्रवासियों, विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलने से अब महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एफआरयू में ही यह सुविधा विकसित कर ली गई है। जल्दी ही यहां आवश्यक उपकरणों और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ गर्भवती महिलाओं के परिजनों के ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी।