भिलाईनगर। न्यू ईयर पार्टियों के लिये जिला पुलिस द्वारा तगड़ी व्ययवस्था की गई है। न्यू ईयर पार्टी के दौरान कोविड.19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए जा चुके हैं। अधिकतम क्षमता का एक तिहाई व्यक्ति को समारोह, उत्सव अथवा कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस आदेश का पालन कराने की तैयारी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव ने बताया कि, कोविड.19 प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कल सचिव सामान्य प्रशासन डॉक्टर कमलप्रीत के द्वारा आदेश जारी कर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
साथ इस आदेश में उल्लेखित किया है कि कार्यक्रम सभा, समारोह एवं पार्टियों के आयोजन के लिए आयोजन स्थल की अधिकतम संख्या का केवल एक तिहाई लोग ही जुट सकेंगे। इसके अलावा 200 से अधिक संख्या के किसी भी आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को कलेक्टर से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगी। तभी आयोजन किए जा सकेंगे। इस आदेश को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। एएसपी धु्रव ने बताया कि पूरे शहर में न्यू ईयर के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों पर नजर रखने के लिए 45 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करते रहेगी। शहरी क्षेत्र में 33 पॉइंट ट्राफिक व्यवस्था बनाए गये है।
पूरे शहर में एक हजार की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होनें बताया कि जिले में 5 सौ पुलिस जवान है, 4 सौ बल अतिरिक्त लगाया गया है। जो आज शाम से गश्त कर रही है। उन्होनें बताया कि पिकनिक स्थल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में जिला दंडाधिकारी को कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग द्वारा लिखा जाएगा। दोनों ही अधिकारियों के द्वारा जिले के नागरिकों से कोविड.19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से कोविड.19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की गई है।