भिलाईनगर 31 दिसंबर 2021:- शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन आज अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा शिवजी की महिमा का वर्णन करते हुए आज मंत्रमुग्ध भजनों का श्रद्धालुओं को लाभ मिला सभी को गुरु जी ने तीन चीजों से बचकर रहने का आह्वान किया कभी भी पराई स्त्री अपनी प्रशंसा और धन से हमेशा दूर रहे और शिव की शरण में ही रहे कभी अपने जीवन में घमंड ना करें।


एक बात और उन्होंने कहा कि जब भी प्रशंसा हो तो उस जगह से हमें हट जाना चाहिए क्योंकि प्रशंसा भी पतन का कारण होता है जब आपको मालूम चले कि कहीं आपकी बुराई हो रही है तो घर में जाकर शिवजी को दो दीपक और जलाना और यह महसूस करना कि आप सही रास्ते पर चल रहे हो लगातार श्रद्धालु शिव जी के महिमा का आनंद लेते हुए सेक्टर सेवन दशहरा मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित हो रहे हैं 


आज के मुख्य अतिथि में विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए मां कामाख्या समिति एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर सेवा कार्य समाज में जारी है और कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था में लगे हुए मां कामाख्या समिति के सभी सदस्य और बजरंग दल के सदस्यों को गुरु जी की ओर से आशीर्वाद भी मिला जानकारी बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने दी जो लगातार इस इस कार्यक्रम में अपनी नजर बनाए हुए हैं





