भिलाईनगर 01 जनवरी 2022:- नगर निगम रिसाली में किसी गैर साहू पार्षद को कांग्रेस अपना महापौर प्रत्याशी बनाएगी. स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के चलते साहूवाद के राजनीतिक आरोप – प्रत्यारोप से बचने कांग्रेस ने यह फार्मूला तय किया है. ऐसे में सोनिया देवांगन, सरिता देवांगन या फिर शशि सिन्हा में से किसी एक पर कांग्रेस महापौर पद के लिए दांव खेल सकती है.
रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद के लिए 5 जनवरी को चुनाव होना है. यहां का महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. 40 वार्डों वाले रिसाली नगर निगम में कांग्रेस 21 पार्षद जीताकर सबसे बड़ी पार्टी है. पांच निर्दलियों ने भी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस लिहाज से कांग्रेस के पास कुल 26 पार्षदों का बहुमत है. ऐसे में महापौर पद के लिए जरूरी 21 पार्षदों के वोट के आंकड़े को छूने में कांग्रेस को किसी प्रकार के दिक्कत की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है.
फिलहाल कांग्रेस से महापौर पद के लिए वार्ड 19 की पार्षद सोनिया देवांगन, वार्ड 14 की पार्षद सरिता देवांगन और वार्ड 9 की पार्षद शशि सिन्हा का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. तीनों ही महिला पार्षद अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. नतीजा घोषित होने के साथ ही वार्ड 28 की पार्षद डॉ. सीमा साहू का नाम भी महापौर पद के लिए तेजी से उभरा. लेकिन कथित तौर पर किसी भी स्थिति में साहू समाज से महापौर प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की कांग्रेस के फार्मूले के चलते उनकी दावेदारी पर विराम लग गया है.
गौरतलब रहे कि रिसाली नगर निगम क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आता है जहां से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक हैं. श्री साहू को भिलाई से अलग कर रिसाली नगर निगम के गठन का श्रेय जाता है. कांग्रेस को लगता है कि रिसाली में महापौर पद के लिए किसी साहू पार्षद को प्रत्याशी बनाया जाता है तो गृहमंत्री पर साहूवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग सकता है. इसके चलते पिछड़ा वर्ग के अन्य समाज में नाराजगी पनपने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है. इससे संभावना से बचने के लिए कांग्रेस ने किसी गैर साहू अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पार्षद को रिसाली नगर निगम का पहला महापौर बनाने का फार्मूला तय किया है. अज्ञातवास पर जाएंगे सभी कांग्रेस पार्षद
रिसाली नगर निगम के कांग्रेस से चुने गए 21 और समर्थन देने वाले 5 निर्दलीय पार्षद रविवार को अज्ञातवास पर रवाना हो रहे हैं. सभी पार्षदों को मध्यप्रदेश के एक धार्मिक पर्यटन स्थल अमरकंटक मे ठहराया जाएगा. 05 जनवरी को महापौर व सभापति चुनाव के पहले इन कांग्रेसी पार्षदों की वापसी होगी. 23 दिसम्बर को मतगणना पूरी होने के बाद भिलाई और चरोदा नगर निगम के कांग्रेस पार्षद अज्ञातवास के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन रिसाली के सभी कांग्रेस और समर्थित पार्षदों की अपने अपने वार्ड में मौजूदगी बनी हुई थी. अब पार्टी ने 2 जनवरी को अपने सभी पार्षदों को पिकनिक पर मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी कर लिया है.