भिलाईनगर। इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 भिलाई नगर की वार्षिक आमसभा 2 जनवरी (रविवार) को सुबह 10:30 बजे से परशुराम भवन सेक्टर-2 में रखी गई है। सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने बताया कि नए चुनाव उपरांत यह पहली आमसभा होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षिक वित्तीय पत्रक वर्ष 2020-21 का अनुमोदन,वर्ष 2022-2023 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन,वर्ष 2020-2021का देय लाभांश का अनुमोदन,वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लेखा पत्रकों का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति बाबत व अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों/अंशधारकों को सूचना भेजी जा चुकी है,और सदस्य कर्मियों को अनुरोध किया गया है कि, कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करें और भिलाई स्टील प्लांट द्वारा जारी गेटपास एवं संस्था की पासबुक साथ में अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर कोरम पूरा नहीं हो तो उसी दिन निर्धारित स्थान पर ही आधे घंटे के बाद आमसभा संपन्न की जाएगी।