शिव लिंग में एक लोटा पानी चढ़ाकर जीवन में लाया जा सकता है बदलाव – पं. प्रदीप मिश्रा…सीहोर वाले महाराज के श्रीमुख से शिव महापुराण का हजारों ने किया श्रवण

IMG-20220101-WA1302.jpg

भिलाईनगर 01 जनवरी 2021:- आज 1 जनवरी 2022 को सेक्टर 7 स्थित दशहरा मैदान में परम पूज्य प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले महाराज के द्वारा शिव महापुराण का छठवां दिन रहा हर दिन वातावरण ने बहुत प्रभावित किया लेकिन उसके बावजूद भी भक्तों की संख्या कई गुना ज्यादा श्रोतागढ़ मैं बढ़ोतरी हुई यह जितने भी श्रोता गण उपस्थित हुए थे आप विश्वास मानिए शिव पुराण कथा के माध्यम से लोगों ने बहुत ज्ञान अर्जित किया है जोकि छत्तीसगढ़ के भिलाई के अलावा आस्था चैनल के माध्यम से जिन्होंने भी इस कथा का अमृत वचन का लाभ उठाया है सभी के जीवन में कथा के अनुसरण और अपने जीवन में लाने पर बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा..

सीहोर वाले महाराज जी ने आज अपनी कथा में बताया है कि धन कमाओ जेब में रखो शरीर तक लाओ परसों तक रखो अलमारी तक रखो पर उसे हृदय में मत रखो दिल में मत रखो जिस स्त्री से आपकी शादी हुई है उसे दिल में रखो फिर दे में रखो पर पराई स्त्री को ना दिल में और ना ही हृदय में आने दे कई बार हमारे द्वारा किए गए कार्य से बहुत सारे लोग हमारी प्रशंसा करते हैं पर अपनी प्रशंसा से सदैव दूर रहना चाहिए केवल और केवल शिव भगवान को ध्यान में रखकर भक्ति का आनंद उठाना चाहिए एक लोटा पानी चढ़ा कर अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाया जा सकता है

पानी चढ़ाने के दौरान हमें क्रोध एशिया द्वेष अभिमान को दूर रखना है जरूरी नहीं है किसी भगवान ने हम बेलपति चढ़ा पा रहे हैं कि नहीं धतूरा चढ़ा पा रहे हैं कि नहीं दीया जला पा रहे हैं कि नहीं अगरबत्ती जला पा रहे हैं कि नहीं पर हर परिस्थिति में हमें एक काम जरूर करना चाहिए झाड़ू पोछा लगाना चाहिए शंकर भगवान का सिंगार करना चाहिए अरे हम इतना भी नहीं कर पाते ना नहीं कर पा रहे हैं कम से कम शिव भगवान के शिखर को देखकर दर्शन करके प्रणाम जरूर करना चाहिए शंकर भगवान के मात्र स्मरण और नाम लेने से ही जीवन का कल्याण हो जाता है 12 महीने शिवरात्रि आती है।अगर हम हमारे पास एकत्रित भी हो जाते हैं एक सफेद फूल को चढ़ाने से, एक बेल पत्ती को चढ़ाने से, एक लोटा जल चढ़ाने से भगवान बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो जाते हैं हमारे द्वारा जाने अनजाने में जो पाप होती है वह संपूर्ण पाठ जलकर भस्म हो जाते हैं ब्रह्मा भगवान ब्रह्म लोक के देवता है विष्णु भगवान वैकुंठ लोक पर निवास करते हैं भूलोक के देवता मृत्यु लोक के देवता केवल शंकर भगवान है फूलों का तात्पर्य जलचर नभचर वायु चर इस भूभाग में जितने भी जीव जंतु पशु पक्षी मनुष्य सभी की जिम्मेदारी शिव भगवान की ही है इसी के कारण भूलोक के स्वामी होने के कारण शंकर भगवान हमारे आराध्य देव और शुभचिंतक माने गए हैं हमारे हर चीज में शंकर भगवान का ही हक है जन्म मरण पाप पुण्य धर्म धर्म सभी का लेखा जोखा शंकर भगवान के हाथ पर ही है भजन के माध्यम से सीहोर वाले महाराज जी ने बताया है तेरा ही दिया है तेरा ही खाया है तेरा ही पिया है बहुत शुक्रिया है शंकर भगवान आपने हमें जायजा दी औलाद दी मुसीबत में हर वक्त मदद की तेरा शुक्रिया है

सीहोर वाले पंडित जी ने कहा है हर परिस्थिति में हर घड़ी हर क्षण हमें शंकर भगवान को धन्यवाद देना है आज दिसंबर का महीना है क्या पता नवंबर में ही हमारा परलोक सिधारने का रहा होगा आप की दया दृष्टि से दिसंबर पार हो गया है हमारा हर दिन उस शंकर भगवान की कृपा के कारण ही है तो क्यों ना हर दिन एक लोटा जल आज नए दिन देखने को दिया आपने करके शिव भगवान ,शिव लिंग में अर्पित किया जाएपंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा या छोटे-छोटे बच्चे फोटो खींच रहे हैं सेल्फी ले रहे हैं हर हर महादेव का नारा लगा रहे हैं ओम नमः शिवाय का जप कर रहे हैं बच्चे पहले मंदिर नहीं जाते थे पर जब से शिव महापुराण कथा सुने हैं पंडित प्रदीप जी महाराज का तब से सभी बच्चे शिव मंदिर जाकर झाड़ू पोछा कर प्रतिदिन शिवलिंग में जल अभिषेक करते हैं सारे मंदिर में माताओं के द्वारा पशुपति व्रत किया जा रहा है हर महिलाएं पाठ पास दिया लेकर शिव भगवान ने दीप आरती प्रज्वलित कर हर सोमवार को दीपावली जैसा आनंद महसूस हो रहा है पंडित जी ने कहा एक चोर शिव मंदिर में चोरी करने आया अपने गमछे को त्रिशूल में लपेटकर आग लगाकर शिव भगवान के चारों ओर प्रकाश किया कि क्या चीज को मैं चोरी करके ले जाऊंगा उतने में ही शिव भगवान बहुत प्रसन्न हो गए शिव भगवान ने कहा आपने शिवरात्रि के दिन मेरे शिव मंदिर में प्रकाश किया है करके शिव भगवान कुबेर जैसा खजाना उन्हें दे दिया तो जब चोर को इतना दे सकते हैं तो हम और आपको कितना देंगे हर हर महादेव और भी बहुत सारी ज्ञान की बातें कथा के माध्यम से शिव भगवान के महापुराण की कथा अपरंपार है करके प्रदीप जी महाराज जी ने कहा ओम नमः शिवाय हर हर महादेव इस कथा के आयोजक कामख्या सेवा समिति के सभी सदस्य इस कार्य मे लगे हुए यह जनकारी बजरंग दल प्रांत सयोजक रतन यादव ने प्रेस को दी।


scroll to top