भिलाईनगर। सिक्खों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज शहर में भव्य नगर कीर्तन निकला। दोपहर 1 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू हरगोविंद साहब कैम्प 2 पावर हाउस से नगर कीर्तन निकलकर नंंदिनी रोड, ओव्हर ब्रिज, टाउनशिप के मुर्गा चौक, सेन्ट्रल एवेन्यु, भिलाई विद्यालय चौक, बेरोजगार चौक, सिविक सेन्टर चौक से गुजरते हुए गुरूद्वारा सेक्टर 6 में इसका समापन हुआ। नगर कीर्तन सड़क के जिस भी मार्ग से निकला, सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। पंच प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन के दौरान पूरे समय शब्द गुरूवाणी गूँजती रही।
पालकी के आगे चल रहे श्रद्धालु पूरे रास्ते सफाई करते हुए पुष्प बिछा रहे थे। नंदिनी रोड ने मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर कीर्तन कर भव्य स्वागत करते हुए पंच प्यारों को फूल माला पहनाई। इसी प्रकार टाउनशिप में सेक्टर 1 के पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने भी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करते हुए पंच प्यारों को मालायें पहनायीं। सांसद विजय बघेल ने भी नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए नगर कीर्तन के आगे-आगे चल रहे पंच प्यारों को पुष्पहार पहनाया एवं पालकी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
नगर कीर्तन के अवसर पर सिक्ख समाज ने चौक-चौराहों पर जगह-जगह स्टॉल लगाकर सर्वप्रथम प्रसाद, चना का वितरण करते हुए लोगों को चाय पिलायी। भारी संख्या में सेन्ट्रल एवेन्यु में लोग नगर कीर्तन की अगुवानी करने के लिए सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे। नगर कीर्तन में शामिल लोगों को सेवादारों के द्वारा प्रसाद एवं शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान सिक्ख समाज के लोगों ने नगर कीर्तन में शामिल लोगों को मास्क का भी वितरण किया।
वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन, निगम के निर्वाचित पार्षद विनोद चेलक, प्रियंका भोला साहू, लक्ष्मी साहू, त्रिलोचन सिंह, शारदा गुप्ता, अजय भसीन, सत्यादेवी जायसवाल, चिन्नाराव, लतेल यादव, धर्मेन्द्र दिवाकर, हरिशंकर चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, राजेश ङ्क्षसह,गुरनाम सिंग सहित भारी संख्या में लोगों ने नगर कीर्तन की अुगवानी करते हुए स्वागत किया।
सिक्ख समाज के 10 वे गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की 355 वे जयंती के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिक्ख समाज के द्वारा निकाले गये, नगर कीर्तन पर सेक्टर 1 में विश्व मानवाधिकार परिषद दुर्ग द्वारा कोरोना के बढ़ते मरीजों को और समाज मे जागरूकता का संदेश देने मास्क एवं फल वितरण का बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया इस अवसर पर विश्वमानवाधिकार के सदस्यों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया एवं स्नेह और भाई चारे का संदेश दिया जहां विश्व मानवाधिकार के साथी गण उपस्थित हुवे जिनमे सर्व श्री जिला अध्यक्ष, गुरदीप सिंह, शब्बीर अहमद, कुलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, श्रीमती सफीना अंसारी, श्रीमती रुख़सार शेख,अपनी उपस्थिति एवम नगर कीर्तन की सेवा की।