
भिलाईनगर। दुर्ग में बीते 7 दिन में ऑमिक्रान या करोना का क़हर बढ़ता जा रहा है पर देखा जा रहा है की बाज़ार में कोई सरकार की तरफ़ से कोई सख़्ती के निर्देश नहीं आए जिससे जनता को रोका जा सके। सरकार एवं प्रशासन को वापिस किसी भी तरह की गैधरिंग, रैली, और जहां जहां भीड़ भाड होती है वाह रोक लगानी चाहिए हॉस्पिटलस का जायज़ा अछे से लेना चाहिए ताकि जो कमियाँ फस्र्ट और सेकंड वेरीयंट में आयी थी वो इस बार ना हो ऑक्सिजन बेड पर्याप्त रहे ऑक्सिजन रहे दवाइयाँ पर्याप्त रहे इंजेक्शनस पर्याप्त रहे इसका ध्यान रखा जाए।



अरविन्दर सिंह खुराना ने कहा सब से जादा ज़रूरी अब हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है क्योंकि करोना की सेकंड वेव ने बहुत से घरों में अंधेरा कर दीया था और उस क़हर को जिनके घर पे तकलीफ़ आयी थी वो कभी भूल नहीं पाए। आज हमारी खुद की ये नैतिक जिम्मेदारी है की हम खुद भी पूरा ईतयात बरते जैसे मास्क पहने बिना बाहर ना जाए जादा भीड़ भाड़ वाली जगह में ना जाए बच्चों को बाहर जादा ना भेजे जिन व्यापारियों के व्यापार में जादा भीड़ भाड़ होती है वो भी पूरा इत्यात बरते खुद का भी ध्यान रखें और मास्क पहने और ग्राहकों को भी बिना मास्क के प्रवेश ना दें।


जिनके घर में बुजुर्ग है उनका खय़ाल रखे हम सभी हाथ अछे से धोए और यही इत्यात बरतने के लिए दूसरों को भी कहे ताकि इस बार के इस वेरीयंट से सब बच के निकल जाए। हम सब को वापिस जागरुक होने का समय आ गया है क्योंकि एक भी छोटी सी गलती कुछ भयानक तकलीफ़ ना दे जाए इस पर ध्यान देना चाहिए।






