महापौर- सभापति चुनाव ब्रेकिंग:- भिलाई-चरोदा निगम मे महापौर कांग्रेस से निर्मल कोसरे भाजपा नंदनी जागंडे सभापति कांग्रेस कृष्णा चन्द्राकर भाजपा से चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने भरा नामांकन

IMG-20220103-WA0535.jpg

भिलाई नगर 03 जनवरी 2022 :– नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में सोमवार को शपथ ग्रहण हुआ। तय समय पर जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्वाचित सभी 40 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां पांच-पांच पार्षदों ने मंच पर पहुंचकर शपथ ली। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

भिलाई चरोदा निगम में महापौर सभापति निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12:00 बजे तक महापौर व सभापति के लिए नामांकन लिया गया महापौर के लिए कांग्रेस से निर्मल कोसरे व भाजपा से नंदनी जांगडे ने तथा सभापति के लिए कांग्रेस से कृष्णा चन्द्राकर व भाजपा से चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने नामांकन भर दिया है । इसी दौरान 12.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 1 बजे तक नाम वापसी की समयावधि रहेगी। फिर 1 से 2 बजे तक मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इस दौरान अपील समिति के लिए भी चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।महापौर व सभापित के चुनाव के लिए निगम सभागार में गहमा गहमी का माहौल है। निर्वाचन स्थल पर मीडिया को जाने पर पाबंदी लगा दी गई है । भाजपा यहां कांग्रेस को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है और अपना प्रत्याशी भी खड़ा किया । समाचार लिखे जाने तक अपील समिति के लिए नामांकन नही भरा गया है।


scroll to top