सेवानिवृत्ती पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभिनी विदाई, ईडी पीएंडए एस.के.दुबे सहित बीएसपी से 13 कार्यपालक एवं 59 गैर-कार्यपालक सेवानिवृत्त

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र की सेवा से दिसम्बर, 2021 माह में सेवानिवृत्त हो रहे संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविंद कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) वी के श्रीवास्तव के सम्मान में 31 दिसम्बर, 2021 को निदेशक प्रभारी, सभागार में गरिमामयी विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया।


इस अवसर पर सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने ईडी (पी एंड ए) एस के दुबे सहित इन मुख्य महाप्रबंधकों को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभिनी विदाई दी। दासगुप्ता ने इन अधिकारियों के विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ। विदाई के अवसर पर श्री दासगुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों की धर्मपत्नियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कार्यक्रम में उपस्थित उच्चाधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविंद कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) वी के श्रीवास्तव के समर्पित सेवा की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। दिसम्बर माह में बीएसपी से कुल 72 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए। जिसमें 13 कार्यपालक एवं 59 गैर-कार्यपालक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में कोकओवन के एस यू शरीफ, सीपीडी के सुहास द्रोणकर, माइन्स के गोपालचंद, इनकास के पी अजय बाबू, माइन्स के नीलकमल मोण्डल, एसएमएस-2 के विलियम जोसेफ, टीएसडी के डॉ राजेन्द्र प्रसाद देवागंन, शिक्षा विभाग के अरविंद कुमार वर्मा, इनकास के राजीव बिहारी अस्थाना, मर्चेंट मिल के राकेश धर दीवान और कार्मिक विभाग के हरजीत बेदी शामिल है।


scroll to top