दुर्ग । आज राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले के 80 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रथम चरण के अंतर्गत 1 लाख 51 हजार 182 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रथम दिन में 50 हजार 340 बच्चों का सफल वैक्सीनेशन हुआ। इसमें शहरी व ग्रामीण स्तर के सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों को चिन्हीत किया गया है। जिले में चलाई जा रहे आज के वैक्सीनेशन कैम्प पर 23 हजार 732 लड़कों का और 26 हजार 608 लड़कियों का वैक्सीनेशन किया गया।
माता-पिता टीकाकरण के लिए दे रहें हैं खुशी-खुशी सहमति-इस विशेष टीकाकरण कैम्प के लिए स्कूल के द्वारा बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों से भी सहमति पत्र लिया जा रहा है, जिसमें माता-पिता द्वारा वैक्सीनेशन के लिए खुशी-खुशी सहमति दी जा रही है। केपीएस नेहरू नगर स्कूल की प्रज्ञा व श्रेयांश यादव ने बताया कि उनके स्कूल द्वारा जो सहमति पत्र पालक के हस्ताक्षर के लिए दिया गया था, उस पर उनके माता-पिता ने सहर्ष हस्ताक्षर किये। वास्तव में जागरूक पालक होने के नाते श्रेयांश के पिता तो बच्चों के वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। श्रेयांश ने बताया कि जैसे ही उसके पिता को ये खबर मिली तो उन्होंने अपनी सममति देने में जरा सी भी देरी नहीं की।
स्कूल के वैक्सीनेशन कैम्प में किये गये है पुख्ता इंतजाम-कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए स्कूल में कोविड गइडलाईन का पालन तो कराया ही जा रहा है। साथ ही साथ वेक्सीनेशन के लिए डॉक्टर के साथ-साथ दक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है। बच्चों के टीकाकरण के बाद नियत समय के लिए उनका आब्जरवेशन किया जा रहा है। बच्चों को भ्रांतियों से बचाने के लिए टीकाकरण के बाद उभरने वाले सामान्य लक्ष्णों से भी अवगत कराया जा रहा है। बच्चों से सामान्य चर्चा पर उन्होंने किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने की बात कही और इतनी छोटी उम्र में अपनी सकारात्मकता का परिचय दिया।