भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंट्रिंग प्लांट 3 के कन्वर्टर बेल्ट में आग लगने महाप्रबंधक प्रणय कुमार झुलस गये हैं जिन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय के बर्न युनिट में भर्ती कराया गया है। बीएसपी प्रबंधन ने घटना के जाँच के आदेश दे दिये हैं। कन्वर्टर बेल्ट जलने से बीएसपी प्रबंधन को लाखों रूपये नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। बीएसपी प्रबंधन के अनुसार कन्वर्टर बेल्ट मेन्टेनेन्स में था। घटना दोपहर 12:30 बजे की बताई जाती है। फायर कर्मियों ने कुछ ही देर में आगजनी पर काबू पा लिया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से सिंट्रिंग प्लांट 3 कन्वर्टर बेल्ट क्रमांक 112 में शट डाउन लेने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू ही किया गया था महाप्रबंधक प्रणय कुमार जब घटना स्थल पर पहुँचे उसी समय अचानक कन्वर्टर बेल्ट की आगजनी से वे झुलस गये तत्काल उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरंात बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए सेक्टर 9 अस्पताल रिफर किया गया जहाँ डॉ.उदय कुमार ने परीक्षण के उपरांत उन्हें बर्न युनिट में भर्ती कर लिया।
चुँकि कन्वर्टर बेल्ट मरम्मत कार्य में था इस वजह से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा किन्तु कन्वर्टर बेल्ट जलने से बीएसपी को लाखों रूपये के नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी लगते ही बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे अधिशासी निर्देशक वर्क्स ने मामले की जाँच के आदेश देते हुए तीन सदस्यीय महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है। फिलहाल सेक्टर 9 चिकित्सालय में महाप्रबंधक प्रणय कुमार का उपचार जारी है।