नववर्ष मिलन समारोह में पुलिस और पत्रकारों ने बिखरे कला के रंग, पुलिस ऑफिसर्स मेस भिलाई में हुआ आयोजन

pppp.jpg


भिलाईनगर। नववर्ष मिलन समारोह में पुलिस ऑफिसर्स और शहर के पत्रकारों ने अपनी छिपी हुई कला का प्रदर्शन कर महफिल में रंग जमा दिया। एसएसपी बद्री नारायण मीणा के मार्गदर्शन में 32 बंगला पुलिस ऑफिसर्स मेस में इस मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार की शाम को किया गया। पुलिस परिवार द्वारा इस अवसर पर स्वल्पाहार भी रखा गया।


बिना किसी सवाल जवाब के पुलिस और पत्रकार आज एक रंग में नजर आए। नववर्ष मिलन समारोह में यह नजारा देखने को मिला। प्रारंभ में एसएसपी बद्री नारायण मीणा ने भिलाई – दुर्ग के सभी पत्रकारों को नववर्ष बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के अपने अधिनस्थ अधिकारी और पत्रकारों से समारोह का आनंद उठाने का आग्रह किया. समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी के द्वारा भूले बिसरे गीतों की प्रस्तुति अनवरत जारी रही। इस दौरान पुलिस ऑफिसर्स और पत्रकारों ने गीत और गजलों प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी सुपेला सुरेश कुमार ध्रुव,

थाना प्रभारी अम्लेश्वर गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी अण्डा श्रुति सिंह, यातायात भिलाई प्रभारी विजय ठाकुर, मीडियाकर्मी संतोष शर्मा, विजयलक्ष्मी चौहान, वीणा दुबे, शमशीर शिवानी ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शमशीर शिवनी ने हँसी से लोटपोट काव्य पाठ भी किया। इस गरिमामय संक्षिप्त समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लु मीता पवार,

सीएसपी भिलाईनगर राकेश कुमार जोशी, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिद्धीकी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, न्यु प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर की अध्यक्ष भावना पाण्डेय के अलावा सभी थाना व चौकी प्रभारी, भिलाई दुर्ग के मीडियाकर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।


scroll to top