रायपुर नाका में प्रवर्तन विभाग ने अवैध कब्जा खाली करवाया, नेवई भाठा में अवैध कब्जा ढहाया

BSPQTR1.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा संपदा न्यायालय के आदेश के उपरांत रायपुर नाका स्थित आवास क्रमांक डीएसएस 38, 39, 40 को एक्सीक्युटिव मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रेरणा सिंह के मार्गदर्शन में पद्मनाभपुर पुलिस चौकी के पुलिस बल की उपस्थिति में खाली करवाकर सामान जप्त किया गया तथा आवास को सील कर दिया गया।


इस प्रकार टाउनशिप के सेक्टर 4, सड़क 8, क्वा.नं. 8बी को अवैध कब्जाधारी से खाली करवाकर तत्काल स्पॉट पर एलॉटी को सौंपा गया। नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन युनिट ने नेवई भाठा में भिलाई इस्पात संयंत्र की जमीन पर मुख्य सड़क से लगे हुए 20 3 30, 40 3 60 एवं 20 3 20 वर्गफीट में निर्मित अवैध कब्जे को प्रवर्तन विभाग के अमले में ढहा दिया एवं अवैध कब्जाधारियों को भविष्य में कब्जा ना करने की भी चेतावनी दे डाली। प्रवर्तन विभाग लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही को अंजाम दे रही है।


scroll to top