जगदलपुर में आयोजित जुडो स्पर्धा में बीएसपी टीम ने किया चैम्पियनशिप पर कब्जा, सीनियर वर्ग में 3 स्वर्ण और एक रजत पदक

IMG-20220104-WA0189.jpg


भिलाईनगर। 28 से 30 दिसम्बर 2021 तक छत्तीसगढ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिला जूडो संघ बस्तर के द्वारा जगदलपुर में 20 वीं राज्य जूनियर एवं सीनियर (महिला/पुरूष) जूडो प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया । उपरोक्त प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे 7 गोल्ड मेडल एवं 02 कास्य पदक हासिल कर बी.एस.पी. की जूडो टीम ने चैम्पियनशीप पर कब्जा किया तथा सीनियर वर्ग मे 03 स्वर्ण पदक और 01 रजत पदक प्राप्त कर उपविजेता रही।


भिलाई स्पात संयंत्र की जूडो टीम की इस उपलब्धि पर आर.के.बीसारे. (अध्यक्ष बीएसपी जूडो कल्ब व मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल) सूरज सोनी 6महाप्रबंधक(कीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें), सहीराम जाखड (कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ ओलंपिक संघ), अरूण द्विवेदी (अध्यक्ष छत्तीसगढ प्रदेश जूडो संघ व सहसचिव छत्तीसगढ ओलंपिक संघ), शम्भू सोनी (सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ) ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता खिलाडियों को बधाई व आर्शीवाद देने के लिये बीएसपी जूडो कल्ब सेक्टर-04 पहुँचे।


बिसारे ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन आगे राष्ट्रीय स्तर पर भी बरकरार रखते हुए भिलाई एवं प्रदेश का नाम गौरांन्वित करें, इस उदेश्य कि प्राप्ति के लिये खिलाडियो को अपने प्रशिक्षक एवं माता-पिता के द्वारा दिया गया मार्ग दर्शन अपनाना चाहिये, एक अच्छे खिलाडी का जीवन कठिन होता है उसे कठिन अभ्यास, संयमित जीवन एवं कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिये।


सूरज सोनी एवं सहीराम जाकड ने खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बीएसपी जूडो कल्ब का निरीक्षण किया और अभ्यास के लिये जरूरत संशाधन उपलब्ध कराने की बात रखी । जूडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण द्विवेदी जी ने खिलाडियों को तकनीकि रूप से उन्नत बनाने के लिये समय-समय पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने की बात रखी । पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी निम्न है –
जूनियर वर्ग
(महिला/पुरूष)
-57 किलो मे तनूरानी साहू, -63 किलो में अनुष्ठा मित्तल, -70 किलो में के. तृषा राव, +78 किलो में स्नेहा नियोगी, -73 किलो में प्रियांशु नेताम, -100 किलो मे सुधीर चौहान, -81 किलो मे आयुष सोनकर, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये, -48 किलो मे हर्षिता प्रसाद, -52 किलो मे श्रद्वा साहू ने कास्य पदक प्राप्त किये।


सीनियर वर्ग
(महिला/पुरूष)
-63 किलो मे अनुष्ठा मित्तल, +78 किलो मे स्नेहा नियोगी, -73 किलो मे प्रियांशु नेताम, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये, -78 किलो मे वन्दना साहू ने रजत पदक प्राप्त किये ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक एवं निर्णायक पी. किशोर, विजय नाग, देवेश राउत, उपस्थित थे।


scroll to top