भिलाईनगर। इस्पात नगरी की होनहार व मेधावी छात्रा सुश्री श्रद्धा स्मृति ने कैट-2021 में 99.61 पर्सेंटाइल लाकर पूरे प्रदेष में भिलाई का नाम रौशन किया है। छत्तीसगढ़ की शिक्षाधानी भिलाई ने देश को अनेक मेधावी छात्र दिए है। भिलाई के छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ-साथ देश के उत्कृष्ट प्रबंध संस्थान आई.आई.एम. में भी उच्चतम स्कोर से कैट क्वालीफाई कर प्रवेश लेने की पात्रता हासिल कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। भिलाई की ऐसे ही एक होनहार छात्रा है कुमारी श्रद्धा स्मृति, जिसने कैट-2021 में 99.61 प्रतिषत पर्सेंटाइल प्राप्त कर देश के उत्कृष्ट संस्थानों में शामिल आई.आई.एम. में प्रवेश की पात्रता हासिल की है।
कुमारी श्रद्धा स्मृति ने मई-2021 में देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एन.आई.टी), सुरतकल से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सिंगापुर स्थित एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है।
विदित हो कि बचपन से होनहार कुमारी श्रद्धा स्मृति के पिता शैलेन्द्र कुमार, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय में महाप्रबंधक के रूप में डायरेक्टर इंचार्ज के सीनियर टेक्नीकल एडवाईजर के रूप में कार्यरत है तथा माता श्रीमति राखी कुमार कुषल गृहणी है। उल्लेखनीय है कि कुमारी श्रद्धा स्मृति की स्कूली शिक्षा डीपीएस, भिलाई में हुई है।